Happy New Year 2025

टेक्नोलॉजी

Airtel इन नए प्लान में दे रहा है मुफ्त Wynk Music प्रीमियम और 25GB डेटा, देखें पूरा प्लान

Airtel के पास अब प्रीपेड यूजर्स के लिए 78 रुपए और 248 रुपए के प्लान में दो नए डेटा ऐडऑन उपलब्द हैं। इन दोनों नए प्लान में मुफ्त Wynk प्रीमियम सब्सक्रिप्शन और 4G डेटा के साथ आते है।

Reliance Jio पर टेक ओवर करने टेलीकॉम कंपनी Airtel ने चुपचाप अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए दो नए डेटा ऐड-ऑन प्लान लॉन्च कर दिए हैं। इन दोनों नए प्लान की कीमत 78 रुपए और 248 रुपए हैं। जिसमें ग्राहकों की अलग अलग डिमांड को पूरा करने में सक्षम है। दोनों प्लान में Wynk Music का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन और एड ऑन डेटा मिलता है। हालांकि, Wynk प्रीमियम सब्सक्रिप्शन की वैलिडिटी अलग-अलग है। ये दोनों प्लान आपको एयरटेल थैंक्स ऐप मिलेंगे।

यहां जानें नए Airtel डेटा ऐड-ऑन पैक क्या ऑफर कर रहा है-
नए डेटा ऐड-ऑन के 78 रुपए के प्लान में आपको एक महीने के लिए Wynk Music प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन और 5 जीबी 4G डेटा मिलता है, जिसकी वैधता आपके मौजूदा प्लान की वैलिडिटी तक होती है। जबकि, 248 रुपए के प्लान में एक साल की वैधता के साथ Wynk Music प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन मिलता है। वहीं, इसमें आपको 25 जीबी 4G डेटा मिलता है। जिसकी वैलिडिटी आपके मौजूदा प्लान तक होती है।

इन बातों पर दे ध्यान-
ध्यान दें कि ये दोनों प्लान मौजूदा प्लान की वैधता पर लागू होते हैं। मतलब, यदि आपका मौजूदा प्लान 10 दिनों में समाप्त होने वाली है, तो ऐड-ऑन डेटा भी आपके मौजूदा प्लान में दी गई अवधि के लिए मान्य होगा। यदि कोई यूजर्स डेटा टैरिफ FUP को पार करता है, तो एयरटेल डेटा इस्तेमाल करने पर 50 पैसे प्रति एमबी चार्ज करेगा। और अगर प्रीपेड अकाउंट में प्रयाप्त राशि नहीं है तो यूजर्स मोबाइल डेटा का इस्तेमाल करके इंटरनेट तक नहीं पहुंच पाएगा।

इतने में मिलेगा Wynk Music का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन-
नए डेटा ऐड-ऑन प्लान के साथ, एयरटेल ने एयरटेल थैंक्स ऐप से सीधे Wynk प्रीमियम सब्सक्रिप्शन खरीदने का विकल्प भी जोड़ा है। प्रीमियम की कीमत डिजिटल स्टोर पर 49 रुपए प्रति माह और 399 रुपए प्रति वर्ष है। जिसमें आप एड फ्री गाने सुन पाएंगे। साथ ही मुफ़्त में अनलिमिटेड गाने डाउनलोड कर सकेंगे।

इस रिचार्ज में मिलेगा Amazon Prime का मुफ़्त सब्सक्रिप्शन-
इस महीने की शुरुआत में, अमेज़ॅन प्राइम ने एयरटेल के साथ साझेदारी करते हुए प्राइम वीडियो का मोबाइल वर्जन भी लॉन्च किया है, जिसे Prime Video Mobile Edition नाम दिया गया है। यह सुविधा एयरटेल के 89 रुपए के रिचार्ज के साथ उपलब्ध है। इस प्लान में आपको 6 जीबी अतिरिक्त डेटा, एयरटेल एक्सट्रीम, फ्री हैलो ट्यून और Wynk Music एक महीने के लिए मुफ़्त मिलता है।

Republic Day 2021: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया दिशानिर्देश, इन मार्गो पर होगी पाबंदी

इसके अलावा आपको Airtel के 598, 399, 249, 219, 698, 449, 298, 379, 149, 558, 398, 279, 2498, 1498, 2698, 599, 448, 299, 289, 199, रुपए के प्लान एक महीने के लिए अमेज़ॉन प्राइम वीडियो का मोबाइल एडिशन मुफ़्त सब्सक्रिप्शन मिलता है।

दिल्ली मेट्रो ने जारी की नई गाइडलाइंस, इन स्टेशनों पर नहीं मिलेगी मेट्रो सेवा

Janta Connect

Subscribe Us To Get News Updates!

We’ll never send you spam or share your email address.
Find out more in our Privacy Policy.

और पढ़े
Back to top button
Micromax In Note 2