Republic Day 2021: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया दिशानिर्देश, इन मार्गो पर होगी पाबंदी
गणतंत्र दिवस परेड के सुगम मार्ग का संचालन करने के लिए कुछ घंटों के लिए कई सड़कों को प्रतिबंधित किया जाएगा। वहीं, 25 जनवरी को शाम 6:00 बजे से परेड खत्म होने तक विजय चौक पर किसी भी यातायात की अनुमति नहीं होगी।
26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी की है। जिसमें जनता से 26 जनवरी को परेड खत्म होने तक कई मार्गों से बचने के लिए कहा गया है। इस दौरान सेंट्रल दिल्ली के कई मार्गो और यातायात पर कुछ घंटो के लिए प्रतिबंध होगा। वहीं, राजपथ, विजय चौक और उसके आस पास के सड़कों पर ट्रैफिक पूरी तरह से बंद रहेगा। हालांकि, रिपब्लिक डे की परेड के दौरान ट्रैफिक को डायवर्ट करने की पूरी व्यवस्था होगी।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी में कहा गया है कि परेड और झांकी के सुचारू संचालन के लिए ट्रैफिक व्यवस्था को परिवर्तन किया जाएगा। वहीं, कुछ मार्गो पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। इसके अलावा ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाएगा।
यातायात पर होगी पाबंदी-
सलाहकार के मुताबिक, गणतंत्र दिवस परेड के सुगम मार्ग का संचालन करने के लिए कुछ घंटों के लिए कई सड़कों को प्रतिबंधित किया जाएगा। 25 जनवरी को शाम 6:00 बजे से परेड खत्म होने तक विजय चौक पर किसी भी यातायात की अनुमति नहीं होगी। इसके अलावा, राजपथ के चौराहों पर कोई भी क्रॉस ट्रैफिक 25 जनवरी को रात 11 बजे से नहीं होगा।
26 जनवरी को ये स्टेशन रहेगें बंद-
इसके अलावा एडवाइजरी में बताया गया कि गणतंत्र दिवस परेड के दौरान सभी मेट्रो स्टेशनों पर मेट्रो सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। हालांकि, कुछ स्टेशनों के बोर्डिंग और डीबोर्डिंग की अनुमति नहीं होगी। वहीं, केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन मेट्रो स्टेशनों पर सुबह 5 बजे से दोपहर 12 बजे तक बोर्डिंग और डीबोर्डिंग की अनुमति नहीं होगी। जबकि लोक कल्याण मार्ग (रेसकोर्स), पटेल चौक और आईटीओ मेट्रो स्टेशनों पर मंगलवार सुबह 8:45 बजे से दोपहर 12 बजे तक बोर्डिंग और डी-बोर्डिंग की अनुमति नहीं होगी।
Traffic Advisory:
Traffic Arrangements – Republic Day Celebrations on 26th January, 2021#WearAMask #MaintainSocialDistance#KeepHandHygiene@CPDelhi pic.twitter.com/kRBH10mAFi— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) January 24, 2021
दिल्ली मेट्रो ने जारी की नई गाइडलाइंस, इन स्टेशनों पर नहीं मिलेगी मेट्रो सेवा
पुलिस ने लोगों से कि ये अपील-
वहीं पुलिस अपील की है कि किसी भी अज्ञात वस्तु या संदिग्ध व्यक्ति को देखे जाने पर, ड्यूटी पर निकटतम पुलिसकर्मी को सूचना दें। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने आम जनता से अनुरोध किया कि वे अपनी यात्रा की योजना पहले से बना लें और असुविधा से बचने के लिए पर्याप्त समय रखें।
AAP विधायक सोमनाथ भारती को AIIMS सुरक्षा कर्मियों के साथ मारपीट करने के जुर्म में दो साल की सजा