दिल्ली

Delhi Metro: ओवरक्राउडिंग के चलते बंद हुआ राजीव चौक मेट्रो स्टेशन

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (Delhi Metro) ने चल रही महामारी की स्थिति के कारण भीड़भाड़ को कम करने के लिए राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर एक्जिट गेट बन्द कर दिया है। साथ ही दिल्ली मेट्रो नेटवर्क पर सभी मेट्रो देरी से चल रह ही है। इससे पहले डीएमआरसी ने चार मुख्य स्टेशनों के निकास द्वार बन्द किए थे। वहीं, कोरोना वायरस के प्रकोप और उसके नए स्वरूप के कारण सख्त दिशा निर्देश जारी है किए हैं।

डीएमआरसी (Delhi Metro) ने शुक्रवार को ट्वीट करते हुए लिखा, “सिक्योरिटी अपडेट, राजीव चौक मेट्रो स्टेशन एग्जिट गेट बंद है। फिलहाल एंट्री और इंटरचेंज कि सुविधा उपलब्ध रहेगी। ऐसे में दिल्ली मेट्रो के यात्री राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के गेट से बाहर नहीं निकल सकते हैं लेकिन वे स्टेशन में प्रवेश या मेट्रो लाइन बदल सकते हैं। इससे पहले डीएमआरसी ने खान मार्केट, सुप्रीम कोर्ट, केंद्रीय सचिवालय और मंडी हाउस के एग्जिट गेट बंद किए थे। हालंकि, अब इन स्टेशनों पर नॉर्मल सर्विस चालू हो गई है।

दिल्ली सरकार ने Covid-19 के प्रसार पर अंकुश लगाने के लिए नए साल के लिए सख्त दिशा-निर्देश लागू किए हैं। लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर रात 11 बजे के बाद इकट्ठा होने की अनुमति नहीं है।

New Year 2021: दिल्ली में कोरोना के चलते नए साल पर होंगे ये प्रतिबंध, यहां जाने सभी बातें

यूनाइटेड किंगडम (UK) यानी इंगलैंड में Covid-19 के एक नए स्ट्रेन के फैलने के बाद, जो कि 70 प्रतिशत अधिक संक्रमणीय है। ऐसे में ये उपाय और अधिक महत्वपूर्ण हो गए हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र कुमार जैन ने 31 दिसंबर, 2020 को सूचित किया कि Covid-19 के नए स्ट्रेन के साथ चार लोग पाए गए।

Badshah के साथ जल्द नज़र आएंगी भोजपुरी अभिनेत्री Akshara Singh

Janta Connect

Subscribe Us To Get News Updates!

We’ll never send you spam or share your email address.
Find out more in our Privacy Policy.

और पढ़े
Back to top button
Micromax In Note 2