मोदी सरकार को बड़ा झटका, सुप्रीम कोर्ट ने तीन कृषि कानूनों पर लगाई रोक
कृषि कानूनों को चुनौती देने वाली याचिकाओं और किसान आंदोलन से संबंधित याचिकाओं पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने अगले आदेश तक सभी तीन कृषि कानूनों पर रोक लगा दी है।
उच्चतम न्यायालय ने पिछले साल सितंबर में लागू किए गए सभी तीन कृषि कानूनों पर आज रोक लगा दी। आज की सुनवाई पूरी हो गई है और सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि तीनों कृषि कानूनों के कार्यान्वयन पर रोक लगाई जाए। इसके साथ ही एक समिति का भी गठन किया गया है। कोर्ट ने अगले आदेश तक तीन कृषि कानून बिल पर रोक लगा दी है।
कृषि कानूनों को चुनौती देने वाली याचिकाओं और किसान आंदोलन से संबंधित याचिकाओं पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने अगले आदेश तक सभी तीन कृषि कानूनों पर रोक लगा दी है और एक समिति के गठन का आदेश दिया है।
इससे पहले, अदालत ने समिति को नहीं जाने के लिए किसानों को फटकार लगाई और कहा कि हम समस्या का समाधान चाहते हैं, लेकिन यदि आप अनिश्चितकाल के आंदोलन पर जाना चाहते हैं, तो आप कर सकते हैं।
देश में एवियन इन्फ्लुएंजा की स्थिति, 10 राज्यों में फैला बर्ड फ्लू
यह संभव है कि सुप्रीम कोर्ट सरकार और किसानों के बीच इस गतिरोध को हल करने के इरादे से देश के पूर्व मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक उच्च-स्तरीय समिति का गठन करे।
रायबरेली में AAP नेता सोमनाथ भारती पर फेंकी गई स्याही, दिया विवादित बयान
मुख्य न्यायाधीश एसए बोबडे, न्यायमूर्ति ए एस बोपन्ना और न्यायमूर्ति वी. रामसुब्रमण्यम की पीठ ने सोमवार को मामले की सुनवाई के दौरान संकेत दिया था कि यह कृषि कानूनों और किसानों के आंदोलन से संबंधित मुद्दों पर विभिन्न भागों में आदेश पारित कर सकता है।