फटा-फट
Pegasus Spyware पर जारी है विपक्ष का घमासान, लोकसभा-राज्यसभा स्थगित
मोदी सरकार को संसद में घेरने के लिए विपक्ष का हंगामा जारी है। हाल ही में सामने आए पेगागस (Pegasus Spyware) मामले पर विपक्षिय पार्टियों ने आज फिर से लोकसभा और राज्यसभा में हंगामा किया।
![Pegasus Spyware discussion in sansad bhawan](http://i0.wp.com/jantaconnect.com/wp-content/uploads/2021/07/Untitled-design-7.jpg?fit=700%2C400&ssl=1)
मोदी सरकार को संसद में घेरने के लिए विपक्ष का हंगामा जारी है। हाल ही में सामने आए पेगागस (Pegasus Spyware) मामले पर विपक्षिय पार्टियों ने आज फिर से लोकसभा और राज्यसभा में हंगामा किया। विपक्ष के हंगामे के बीच दोनों को सदनों के लिए स्थगित कर दिया गया है। लोकसभा को 2 बजकर 45 मिनट और राज्यसभा 3 बजे तक के लिए स्थगित किया गया।