देश

नहीं खत्म होगा किसान आंदोलन, 29 नवंबर को संसद तक किसान करेंगे ट्रैक्टर मार्च

अपनी अन्य मांगों को पूरा करने की मांग में संयुक्त किसान मोर्चा ने आज बैठक की। इस दौरान फैसला लिया गया की किसना आंदोलन खत्म नहीं होगा और 29 नवंबर 2021 को किसान ट्रैक्टर मार्च निकलेंगे और संसद की ओर कूच करेंगे।

19 नवंबर को पीएम मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान किया था। साथ ही उन्होंने किसानों से आंदोलन खत्म करने के साथ घर जाने के लिए आग्रह भी किया। लेकिन कृषि कानूनों (Farm Laws Repealed) को वापस लेने के ऐलान के बाद भी किसान आंदोलन (Farmers Protest) फिलहाल खत्म नहीं होने वाला है। ये तय है की किसान आंदोलन अभी यहां नहीं थमेगा। जिसका जिक्र संयुक्त किसान मोर्चा की आज हुई मीटिंग में हुआ है।

अभी खत्म नहीं हुआ है आंदोलन-
संयुक्त किसान मोर्चा (Sanyukt Kisan Morcha) की आज हुई बैठक के बाद किसान नेताओं ने कहा कि वह अभी आंदोलन खत्म नहीं करेंगे। किसना नेताओं ने कहा की संसद में अभी आधिकारिक रूप से कृषि कानूनों को वापस नहीं लिया गया है। जब यह कानून संसद में वापस हो जाएंगे तब हम इस बारे में नए सिरे से सोचेंगे। साथ ही किसान नेताओं के मुताबिक आंदोलन का एक साल पूरा होने पर 29 नवंबर को संसद तक ट्रैक्टर मार्च निकलेंगे, जो पहले से निर्धारित है।

पीछे हटने को तैयार नहीं किसान-
19 नवंबर को तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान प्रधानमंत्री मोदी ने कर दिया है। साथ ही पीएम मोदी ने किसानों से माफ़ी मांगते हुए कहा था कि वह अब घर वापस लौट जाएं। लेकिन इसके बावजूद किसान और प्रदर्शनकारी पीछे हटने को तैयार नहीं हैं। किसान अपनी अन्य मांगों को पूरा करने की मांग में लगे हुए हैं। जिसे लेकर आज संयुक्त किसान मोर्चा ने मीटिंग भी की।

संसद की ओर कूच करेंगे किसान-
अपनी अन्य मांगों को पूरा करने की मांग में संयुक्त किसान मोर्चा ने आज बैठक की। इस दौरान फैसला लिया गया की किसना आंदोलन खत्म नहीं होगा और 29 नवंबर 2021 को किसान ट्रैक्टर मार्च निकलेंगे और संसद की ओर कूच करेंगे। हालांकि, भविष्य में संयुक्त किसान मोर्चा 27 नवंबर को एक और बैठक करेगा। किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा भविष्य में उठाए जाने वाले फैसलों पर निर्णय लेने के लिए 27 नवंबर को एक और बैठक करेगा।

जानिए Prithviraj की Real Story में चाचा कन्ह की प्रतिज्ञा, Sanyogita का प्यार, MD Guari से वार, और Jaychand का धोखा, सबकुछ यहां

पीएम मोदी को लिखेंगे ओपन लेटर-
उन्होंने आगे कहा, “हम पीएम को ओपन लेटर लिखेंगे। इसमें लंबित मांगों का उल्लेख किया जाएगा – एमएसपी समिति, उसके अधिकार, उसकी समय सीमा, उसके कर्तव्य, विद्युत विधेयक 2020, जैसे मामलों की वापसी पर। हम लखमीपुर खीरी को लेकर मंत्री (अजय मिश्रा टेनी) को बर्खास्त करने के लिए भी उन्हें पत्र लिखेंगे।”

बदशाह के गाने पर Munmun Dutta ने किया जबरदस्त डांस

अब एमएसपी की है मांग-
बता दें, पीएम मोदी की घोषणा के बाद किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने कहा था कि अभी आंदोलन खत्म नहीं हुआ है। यह आंदोलन तब खत्म होगा जब संसद सत्र में तीनों कृषि कानून को अधिकारिक रूप से वापस ले लिया जायेगा। हालांकि, किसानों की मांग अब एमएसपी को लागू करने की है। अब आंदोलन को लेकर और एमएसपी की मांग को लेकर आगे की रणनीति तय हो रही है। हालांकि, किसानों की मांग अब एमएसपी को लागू करने की है। ऐसे में अब देखना होगा कि संयुक्त किसान मोर्चा और सरकार क्या निर्णय लेती है।

ना ताले की जरुरत, ना ही दरवाजे की, यह है देश की सबसे सुरक्षित जगह

Janta Connect

Subscribe Us To Get News Updates!

We’ll never send you spam or share your email address.
Find out more in our Privacy Policy.

और पढ़े
Back to top button