फटा-फट
हिंदू राष्ट्र की मांग करने वाले महंत परमहंस 12 बजे लेंगे जल समाधि
हिंदू राष्ट्र की मांग करने वाले राम नगरी अयोध्य के मंहत परमहंस आज जल समाधी लेंगे। महंत परमहंस ने मांग की थी कि भारत देश को हिंदू राष्ट्र घोषित किया जाए। इसके लिए उन्होने पीएम मोदी से आग्रह किया था। 2 अक्टूबर तक मांग न पूरी होने पर उन्होने जल समाधी लेने की धमकी दी थी। सरकार की तरफ से मंहत परमहंस की मांग को लेकर कोई बयान नहीं आया। अब 2 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे अयोध्या की सरयू नदी में मंहत परमहंस हिंदू राष्ट्र की मांग न पूरी होने पर जल समाधी लेंगे।