फटा-फट
दिल्ली में जारी हुआ येलो अलर्ट, लगाई जायेंगी और पाबंदियां
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘जुलाई में हमने GRAP बनाया था, ताकि साइंटिफिक तारिक से पाबंदियां लगा सकें। दिल्ली में GRAP को लागू करने का निर्णय लिया गया है। येलो अलर्ट लागू होगा। पाबंदियां लगाई जा रही हैं।’ उन्होंने आगे कहा, दो दिनों से ज्यादा समय से 0.5 फीसदी कोरोना पॉजिटिविटी रेट दर्ज की जा रही है। ऐसे में हम ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के तहत लेवल 1 (येलो अलर्ट) को लागू कर रहे हैं। लागू होने वाले प्रतिबंधों पर एक विस्तृत आदेश जल्द ही जारी किया जाएगा।’