फटा-फट
दिल्ली विधानसभा चुनाव: आम आदमी पार्टी ने दो सीटों पर बदले उम्मीदवार

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों पर सबसे पहले उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था। हालांकि, अब पार्टी ने नामांकन की आखिरी तारीख से ठीक दो दिन पहले दो सीटों पर उम्मीदवारों को बदल दिया हैं। दिल्ली की नरेला विधानसभा सीट से पार्टी ने मौजूदा विधायक शरद चौहान को एक बार फिर टिकट दिया है। यहां से पहले दिनेश भारद्वाज के नाम का ऐलान किया गया था। वहीं हरिनगर सीट से राजकुमार ढिल्लों का टिकट काट कर सुरेंद्र सेतिया को उम्मीदवार बनाया गया है। खास बात ये है कि आम आदमी पार्टी ने हरिनगर सीट पर अपनी मौजूदा विधायक का ही टिकट काट दिया है। राजकुमारी ढिल्लो अभी हरिनगर से विधायक हैं।






