Delhi Covid-19 Update: पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 158 नए मामले, 0.26% पर पहुंचा कोरोना संक्रमण दर
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की एक बुलेटिन के अनुसार शुक्रवार यानी 19 फरवरी को 158 नए Covid-19 के मामले सामने आने के बाद दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर अब 63,7,445 हो गई है।
शुक्रवार यानी 19 फरवरी को राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस (Covid-19) के कुल 158 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, एक संक्रमित की मौत हो गई। वहीं, राष्टीय राजधानी दिल्ली में अब तक कुल 10,897 लोग कोरोना संक्रमण के चलते अपनी जान गवां चुके है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राजधानी में अब कोरोना संक्रमण दर 0.26 फीसदी हो गई है।
दिल्ली का कोरोना अपडेट-
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की एक बुलेटिन के अनुसार शुक्रवार यानी 19 फरवरी को 158 नए कोविड-19 के मामले सामने आने के बाद दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर अब 63,7,445 हो गई है। वहीं, स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक गुरुवार को राजधानी दिल्ली में 60,836 नमूनों की जांच की गई, जिनमें 158 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जबकि 1053 लोगों का अभी कोरोना इलाज चल रहा है।
भारत का कोरोना अपडेट-
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटो में कोरोना वायरस के कुल 13,193 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 97 संक्रमितों की मौत हो गई। हालांकि, इस ख़तरनाक महामारी से कुल 10,896 लोग ठीक हो चुके हैं।
उन्नाव में लड़कियों के शव मिलने से मचा हड़कंप, जानें क्या है पूरा मामला
ऐसे में भारत में कोविड 19 के कुल मामले बढ़कर 1,09,63,394 हो गए हैं। वहीं, देशभर में अब तक 1,56,111 लोगों ने इस घातक वायरस के चलते अपनी जान गवाई है। हालांकि, देश भर में अब तक 1,06,67,741 लोग कोरोना वायरस को मात देने में कामयाब हुए हैं।
‘पावरी हो रही है’ पर शाहीद कपूर की ये वीडियो होने लगी ट्रेंड
वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोरोना रिकवरी रेट 97 प्रतिशत से ऊपर चल रहा है। ऐसे में कोरो ना वायरस के कुल एक्टिव केस 1,39,542 हो गए हैं जिनका अभी भी इलाज चल रहा है।