‘पावरी हो रही है’ पर शाहीद कपूर की ये वीडियो होने लगी ट्रेंड
वायरल हो रहे इस ट्रेंड में बॉलिबुड कैसे पीछे रह सकता है। बॉलिबुड के कई सितारे अब तक बता वीडियो पोस्ट कर बता चुके हैं कि कैसे वो सभी 'पावरी' कर रहे हैं। इन सितारों में रणदीप हुड्डा,दीपिका पादुकोण जैसे सितारे भी शामिल हैं। अब ऐसे में शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) कैसे पीछे रह जाते।
‘पावरी हो रही है’ देशभर में ट्रेंड कर रहा है। हर कोई इस ट्रेंड का दीवाना हो रहा है। सोशल मीडिया पर इन दिनों सभी अपने अपने साटइल में ‘पावरी’ कर रहे हैं। इसके लिए नई नई जगह से नई नई वीडियो डाल रहे हैं। वायरल हो रहे इस ट्रेंड में बॉलिबुड कैसे पीछे रह सकता है। बॉलिबुड के कई सितारे अब तक बता वीडियो पोस्ट कर बता चुके हैं कि कैसे वो सभी ‘पावरी’ कर रहे हैं। इन सितारों में रणदीप हुड्डा,दीपिका पादुकोण जैसे सितारे भी शामिल हैं। अब ऐसे में शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) कैसे पीछे रह जाते। शाहिद कपू ने भी अब इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट कर, खुद को ‘पावरी’ ट्रेंड में शामिल कर लिया है।
शाहिद कपूर का ‘पावरी हो रही है’ अंदाज क्यों है खास
शाहिद कपूर जिस तरह से कुछ अलग ही फिल्म लेकर आते हैं। फिल्मों में कुछ अलग ही करते हैं। कुछ उसी अंदाज में वो ‘पावरी’ करते हुए भी नजर आएं। इस वीडियो में शाहिद (Shahid Kapoor) गाना भी गा रहे हैं। ये गाना अक्षय कुमार की फिल्म का है। ‘पार्टी ऑल नाइट’ गाने को अब शाहिद ने ‘पावरी हो रही है’ ट्रेंड से जोड़ दिया है। इस वीडियो में नजर आ रहे उनके साथ लोग भी इस गाने के साथ इस ट्रेंड को काफी पसंद करते हुए दिख रहे हैं। शाहिद (Shahid Kapoor) जिस तरह से लास्ट में कहते हैं कि “बोलता खुल्लन दो सब कुछ खुल्लन दो” ये सुनकर वहां मौजूद हर कोई हसने लगता है। आप भी देखिए ये वीडियो।
View this post on Instagram
पीएम मोदी राष्ट्र को समर्पित करेंगे रामनाथपुरम प्राकृतिक गैस पाइपलाइन
क्या है ‘पावरी हो रही है’ ट्रेंड
ये ट्रेंड जरूर ही भारत में काफी पॉपुलर हो रहा है। लेकिन ये ट्रेंड बॉर्डर पार पाकिस्तान से आया है। पाकिस्तानी लड़की दानानीर मोबीन ने सबसे पहले ये वीडियो बनाया था। जिसे बनाकर उन्होने सोशल मीडिया पर डाल दिया। जिसके बाद जिस किसी ने भी इस वीडियो को देखा वो दिवाना हो गया। क्योंकि इस वीडियो को देखने मात्र से लोगों के चेहरे पर खुशी आ रही है। और लोग अपने अपने अंदाज में इस ट्रेंड को लेकर वीडियो बना रहे हैं।
IND vs ENG Test: अलगे दो टेस्ट के लिए BCCI ने किया टीम का ऐलान