किसान गणतंत्र परेड के बाद, बजट के दिन संसद कूच करेंगे किसान, पढ़े पूरी ख़बर
दिल्ली पुलिस ने शांतिपूर्ण तरीके से टैक्टर रैली को मंजूरी दे दी है। ऐसे में अब भारतीय किसान एक फरवरी को संसद की ओर पैदल मार्च निकालने की योजना बना रहे हैं।
दिल्ली पुलिस ने गणतंत्र दिवस परेड के समापन के बाद प्रदर्शनकारी किसानों को ‘शांतिपूर्ण’ ट्रैक्टर रैली निकालने की अनुमति दी है। ऐसे में भारत के किसान तीन कृषि कानून के विरोध में दिल्ली के तीन मार्गो पर सुबह 10 बजे से ट्रैक्टर रैली निकालेंगे। वहीं, प्रदर्शनकारी किसान यूनियनों में से एक दर्शन पाल ने कहा कि वे 1 फरवरी को संसद की ओर पैदल मार्च करेगें। जिस दिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण केंद्रीय बजट 2021 की घोषणा करेंगी। क्रांतिकारी किसान यूनियन के प्रधान दर्शन पाल ने कहा कि किसान कई स्थानों से होकर संसद की ओर पैदल मार्च करेंगे।
किसान गणतंत्र परेड को पुलिस की मंजूरी-
दिल्ली पुलिस ने रविवार को 26 जनवरी के दिन ‘किसान गणतंत्र परेड’ आयोजित करने के लिए अनुमति दे दी। जोकि किसान पिछले साल पिछले साल नवंबर से तीन कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। पुलिस ने कहा कि किसानों को तीन मार्गों से राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी। जिसमें टिकरी, सिंघू, और गाजीपुर बॉडर शामिल हैं। लेकिन उन्हें अपने मूल प्रदर्शन स्थान पर वापस लौटना होगा।
इन मार्गो से होकर गुजरेगी टैक्टर रैली-
सिंघू बॉडर से शुरू होने वाले लोग संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर, बवाना, कुतबगढ़, औचंदी सीमा और खरखौदा टोल प्लाजा को पार करेंगे। ये पूरा मार्ग करीब 63 किलोमीटर लंबा होगा। वहीं, टिकरी बॉडर से शुरू होने वाला 62 किलोमीटर लंबा दूसरा रास्ता नागलोई, नजफगढ़, झारोदा सीमा और रोहतक बाईपास और आसोदा टोल प्लाजा से होकर गुजरेगा। गाजीपुर से शुरू होने वाले ट्रैक्टर तीसरे रूट से अप्सरा सीमा, हापुड़ रोड और लाल कुआं से होकर जाएंगे। इस रूट पर किसान 68 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे जोकि इस मार्च जा सबसे लंबा रूट है।
हम 1 फरवरी को संसद की ओर कूच करेंगे। इस दिन कैसे कहां जाना है ये हम 28 जनवरी को तय करेंगे: दर्शन पाल, क्रांतिकारी किसान यूनियन pic.twitter.com/ua2VWh6c3h
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 25, 2021
गणतंत्र दिवस समारोह के बाद होगी टैक्टर रैली-
किसानों कि अपनी रैली को आयोजित करने के लिए दिल्ली पुलिस ने मंजूरी तो दे दी। लेकिन पुलिस ने कहा की गणतंत्र दिवस समारोह के समाप्त होने के बाद मार्च आयोजित किए जाने की अनुमति होगी। जब तक सभी बैरिकेड्स और अन्य सुरक्षा व्यवस्थाएं हटा दी जाएंगी।
दिल्ली मेट्रो ने जारी की नई गाइडलाइंस, इन स्टेशनों पर नहीं मिलेगी मेट्रो सेवा
किसानों से हुई ये अपील-
इस बीच, किसान संघों ने गणतंत्र दिवस ट्रैक्टर मार्च में भाग लेने वालों से अपील की कि वे 24 घंटे पर्याप्त राशन लाएं और यह सुनिश्चित करें कि रैली शांतिपूर्ण तरीके से हो। किसान नेता ने कहा कि किसी को कोई हथियार नहीं रखना और न ही शराब पीनी है। साथ ही किसान नेता ने बताया कि टेक्टर रैली के दौरान बैनर ले जाने की अनुमति नहीं है।
Republic Day 2021: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया दिशानिर्देश, इन मार्गो पर होगी पाबंदी