5 दिसंबर को किसान आंदोलन के समर्थन में अवॉर्ड वापिस करेंगे कई पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी
कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है। 1 दिसंबर को केंद्र सरकार और किसानों के बिच हुई मुलाकात के बाद अब 3 दिसंबर को फिर से मुलाकत होगी। इसी बीच किसान आंदोलन (Farmer Stir) को अब राष्ट्रीय खिलाड़ियों का भी समर्थन मिलने लगा है। कई राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता खिलाड़ियों ने किसान समर्थन में अवॉर्ड वापिस (Returning Awards) करने की बात कही है।
इस वजह से राष्ट्रीय अवॉर्ड वापिस करेंगे खिलाड़ी
दिल्ली के बॉर्डर पर किसानों को रोकने के लिए भारी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया था। किसानों को रोकने के लिए वाटर कैनन, आंसू गैस, पत्थरबाजी और बल का प्रयोग किया गया। इस दौरान कई किसानों को चोटें आईं। खबरे यह भी रहीं कि आंदोलन के दौरान दो किसानों की मौत भी हुई। इन सभी मसलों को ध्यान में रखते हुए खिलाड़ियों ने अपने अवॉर्ड वापिस करने की बात कही है।
इन पूर्व खिलाड़ियों में शामिल पद्म श्री और अर्जुन पुरस्कार विजेता
पद्म श्री और अर्जुन पुरस्कार विजेताओं सहित कई पूर्व खिलाड़ियों ने आंदोलनकारी किसानों (Farmer Stir) को अपना समर्थन दिया है। इनमें पद्म श्री और अर्जुन अवार्डी पहलवान करतार सिंह, अर्जुन अवार्डी बास्केटबॉल खिलाड़ी सज्जन सिंह चीमा और अर्जुन अवार्डी हॉकी खिलाड़ी राजबीर कौर शामिल हैं।
Virat Kohli को प्रभावित नहीं कर रही कप्तानी, दूसरों को देना होगा अच्छा प्रदर्शन: हरभजन
5 दिसंबर को वापिस करेंगे राष्ट्रीय अवॉर्ड
पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ियों ने कहा कि वो 5 दिसंबर को दिल्ली जाएंगे और राष्ट्रपति भवन के बाहर अपने पुरस्कार वापिस करेंगे। खिलाड़ियों ने प्रदर्शनकारी किसानों के खिलाफ वाटर केनन और आंसू गोलों का इस्तेमाल करने के लिए केंद्र और हरियाणा सरकार को जिम्मेदार ठहराया है।
दिल्ली की शादियों में बिना मास्क पहने नाचते दिखे बाराती
‘पुरस्कार और सम्मान के साथ क्या करेंगे’
अर्जुन अवार्डी बास्केटबॉल खिलाड़ी सज्जन सिंह चीमा का कहना है कि “हम किसानों के बच्चे हैं और किसान पिछले कई महीनों से शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे हैं। जहां हिंसा की एक भी घटना नहीं हुई। अगर हमारे बड़ों और भाइयों की पगड़ी उछाली जाती है, तो हम अपने पुरस्कार और सम्मान के साथ क्या करेंगे? हम अपने किसानों के समर्थन में हैं। हम इस तरह के पुरस्कार नहीं चाहते हैं और यही कारण है कि हम अब इसे वापसी कर रहे हैं”।