दिल्ली सरकार के महिला और बाल विकास विभाग ने कहा, मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना को अधिसूचित नहीं किया गया है
दिल्ली सरकार के महिला और बाल विकास विभाग ने कहा है कि मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना को दिल्ली सरकार ने अधिसूचित नहीं किया है। विभाग के संयुक्त निदेशक ने एक सार्वजनिक नोटिस में कहा कि मीडिया खबरों के जरिए सूचना मिली है कि एक राजनीतिक दल मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के अंतर्गत महिलाओं को प्रत्येक महीने 21 सौ रूपये देने का दावा कर रहा है।
विभाग का कहना है कि इस योजना के नाम पर अभ्यर्थियों से फॉर्म संग्रह करने वाला कोई भी व्यक्ति या राजनीतिक दल धोखाधड़ी कर रहा है और उसके पास कोई अधिकार नहीं है। विभाग का कहना है कि इस तरह की कोई भी योजना नहीं होने के कारण इस योजना के अंतर्गत पंजीकरण के लिए आवेदन और फॉर्म स्वीकार करने का प्रश्न ही नहीं उठता है।
दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी के संचालक अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के नाम पर दिल्ली के लोगों को धोखा दे रहे है। मीडिया से बातचीत में उन्होंने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली के लोगों को डिजिटल धोखाधड़ी की ओर ले जा रहे है। श्री सचदेवा ने कहा कि श्री केजरीवाल का अपना विभाग इस तरह की कोई योजना नहीं होने को लेकर जनता के लिए चेतावनी जारी कर रहा है।
इस आरोप पर आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा कि इस नोटिस को जारी करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोगों को केजरीवाल पर विश्वास है।