Mouni Roy को याद आईं छुट्टियां तो शेयर की यह तस्वीर
टीवी से बॉलीवुड की तरफ़ रूख करने वाली मौनी रॉय (Mouni Roy) रियल लाईफ़ में कितनी हॉट हैं यह अंदाज़ा उनकी वायरल तस्वीरों को देख कर लगाया जा सकता है।
टीवी से बॉलीवुड की तरफ़ रूख करने वाली मौनी रॉय (Mouni Roy) रियल लाईफ़ में कितनी हॉट हैं यह अंदाज़ा उनकी वायरल तस्वीरों को देख कर लगाया जा सकता है। मौनी रॉय ने हाल ही में अपनी छुट्टी की तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए अपनी यादें ताज़ा की। मौनी रॉय की बिकनी वाली तस्वीरें अब तेजी से वायरल हो रही हैं।
छुट्टियों को याद कर रही मौनी रॉय-
तस्वीरों में मौनी रॉय (Mouni Roy) ब्लैक और यलो कलर की बिकनी पहने नज़र आ रही हैं। ब्लैक कलर की बिकनी में वह अपना परफ़ेक्ट फिगर फ्लौन्ट करती नजर आ रही हैं, जिसमें उन्होंने अपनी थाईस पर एक बुक रखी है। वहीं दूसरी फोटोज में वह यलो कलर की बिकनी में नज़र आ रही हैं। जिसमें वह बेहद खूबसूरत दिख रही हैं।
View this post on Instagram
विदेश में जुड़वां बच्चों की मां बनी अभिनेत्री Preity Zinta, शेयर की यह तस्वीर
इंस्टा पर हो रही हैं तस्वीरें वायरल-
तस्वीरें जैसे ही इंस्टाग्राम पर शेयर ही फैंस खुश हो गए। तस्वीरों पर लगातार लाईक्स और कमेंन्टस की बरसात हो रही है। बता दें कि फैन्स उनके बिकनी लुक को बहुत पसंद कर रहे हैं। कोई उन्हें सुपर हॉट कह रहा है तो कोई फ़ायर ईमोजी शेयर कर रहा है। मौनी रॉय (Mouni Roy) का ग्लैमरस अंदाज और स्टाइल फैन्स को काफी पसंद आता है। बता दें कि मौनी रॉय अक्सर अपनी तस्वीरों से सोशल मीडिया का तापमान बढ़ाती रखती हैं और हर बार उनके बिकनी लुक्स की चर्चा होती है।
View this post on Instagram
Urfi Javed का यह रुप देख लोगों ने किया परेशान
गाना बैठे- बैठे हालहीं में हुआ है रिलीज-
मौनी रॉय का कुछ समय पहले ही “बैठे- बैठे” गाना भी रिलीज़ हुआ था। जिसको उनके फैन्स ने खूब पसंद किया था। इसके अलावा मौनी रॉय अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के साथ नजर आएंगी। इससे पहले मौनी वेब सीरीज ‘लंदन कॉन्फिडेंशियल’ में भी नजर आ चुकी हैं।