Harley-Davidson की Pan America 1250 बाइक आने से पहले ही, भारत के लोगों ने खरीद ली
भारतीय बाजार में आने से पहले ही Harley-Davidson की यह बाइक लोगों ने प्री-बुकिंग करवा ली। कंपनी की तरफ से भारत में सिर्फ 100 यूनिट ही इस बाइक के आने वाले थे।
भारतीय बाजार में आन से पहले ही Harley-Davidson की यह बाइक लोगों ने प्री-बुकिंग करवा ली। कंपनी की तरफ से भारत में सिर्फ 100 यूनिट ही इस बाइक के आने वाले थे। ये बात जैसे ही बाइक के दिवानों को पता चली उन्होने वैसे ही एक एक करके सारी बाइक खुद के लिए बुक कर ली। इस बाइक कीमत 10 लाख से लेकर 30 लाख तक है। इसी साल अप्रैल के महीने में बुकिंग शुरु हुई थी और अब कंपनी ने बुकिंग बंद कर दी है।
We’ve rebuilt Adventure Touring using the principles of the H-D touring legacy, and styled the #PanAmerica to stand out among the conformity of the ADV landscape.
Touring is now detouring ➡️ https://t.co/4glIKtMA2c#HarleyDavidson pic.twitter.com/vSLFHSsob9
— Harley-Davidson (@harleydavidson) August 2, 2021
Tecno Pova 2 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जाने सस्ते Price में धांसू Features और Specification
साल 2020 में लॉकडाउन लगने के बाद Harley-Davidson कंपनी ने भारत के बाजारों को अलविदा कहने का मन बना लिया था। इसका प्रमुख कारण बाइक की सेल में आई भारी गिरावट थी। जिसकी वजह से कंपनी को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन इसी दौरान सिर्फ भारत के बाइक बाजारों के लिए Harley-Davidson और Hero MotoCorp के बीच पार्टनरशिप शुरु हुई। जिसके बाद से Hero MotoCorp की टीम एक्शन में आ गई।
लाइसेंस समझौते के अनुसार, Hero MotoCorp जोकि दुनिया में मोटरसाइकिल और स्कूटर का सबसे बड़ा निर्माता है। कंपनी ने भारत में Harley-Davidson मोटरसाइकिलों, पुर्जों और व्यापारिक वस्तुओं के खरीद और वितरण अधिकारों को अपने कब्जे में ले लिया है। उसके बाद से Harley-Davidson का भारत के बाजारों में Hero MotoCorp मालिक बन गया।
जिसके बाद से नई सेलिंग पॉलिसी अपनाते हुए ज्यादा बाइक लवर के पास पहुंचने के लिए Hero MotoCorp भारतीय बाजारों में काम करने लगा। देशभर में Harley-Davidson के 12 डिलर खड़े कर दिए। जिसके बाद से प्रचार-प्रसार इतना हुआ कि भारत के बाजार से भागने वाली Harley-Davidson कंपनी की बाइक अब भारत में आने से पहले ही प्री-बुकिंग होने लगी है।
जानकारी के मुताबिक कंपनी को पहले से ही 100 से अधिक मोटरसाइकिलों के लिए बुकिंग मिल चुकी है, जिसमें आने वाली पैन अमेरिका 1250 (Pan America 1250) मोटरसाइकिलों की एक पूरी लॉट शामिल है। Hero MotoCorp की इस पहल से आप समझ सकते हैं कि कैसे जब बाजार डूबने लगे तो उसमें नाव उतार देनी चाहिए।