राज्यउत्तर प्रदेश

योगी के खिलाफ चुनाव लड़ेगा यह Retired IPS officer, मुलायम सिंह की भी लगा चुके हैं क्लास!

Uttar Pradesh Election 2022 में सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर (Retired IPS officer Amitabh Thakur) ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ने की घोषणा की है।

Uttar Pradesh Election 2022 में सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर (Retired IPS officer Amitabh Thakur) ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ने की घोषणा की है। गौरतलब है कि गृह मंत्रालय ने इस साल 23 मार्च को अनिवार्य समयपूर्व सेवानिवृत्ति दी है। अमिताभ ने एक ट्वीट में कहा कि चूंकि उनके सभी सहयोगी उनसे लगातार सीएम के खिलाफ चुनाव लड़ने का आग्रह कर रहे थे इसलिए अब उन्होने कल योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ने का इरादा कर लिया है। अमिताभ ठाकुर ने कहा कि सभी पहलुओं पर गंभीरता से विचार करने के बाद, मैंने फैसला किया है कि मैं निश्चित रूप से योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ूंगा, जहां से वह आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।

सीएम योगी पर लगाया दमनकारी होने का आरोप-

अमिताभ ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री के रूप में योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न अलोकतांत्रिक, विभाजनकारी, दमनकारी और उत्पीड़नकारी कार्य और नीतियों को अंजाम दिया है।

जानिए क्यों तालिबान के आने से भारत है परेशान जबकि पाकिस्तान के लिए है वरदान ?

पत्नी ने कहा Amitabh Thakur की सिद्धांतों की लड़ाई है-

अमिताभ ठाकुर (Retired IPS officer Amitabh Thakur) की पत्नी ने एक न्यूज चैनल को बताया कि यह उनके लिए सिद्धांतों की लड़ाई है। अमिताभ ठाकुर का उत्तर प्रदेश में लगातार सरकारों के साथ टकराव रहा था। अमिताभ ठाकुर ने गृह मंत्रालय से 2017 में अपना कैडर राज्य बदलने का आग्रह किया था। वह 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी थे।

मुलायम सिंह यादव से भीड़ गए थे Amitabh Thakur-

पिछली समाजवादी पार्टी के दौरान, उनके और मुलायम सिंह यादव के बीच एक मौखिक बहस का एक ऑडियो वायरल होने के बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया था। अमिताभ ठाकुर (Retired IPS officer Amitabh Thakur) ने मुलायम सिंह (Mulayam Singh) पर धमकी देने का आरोप लगाया था। आईपीएस अधिकारी के खिलाफ पांच विभागीय कार्रवाई भी शुरू की गई थी। उन्हें विभिन्न आरोपों का सामना करना पड़ा जिसमें सेवा में शामिल होने पर भ्रष्ट आचरण और संपत्ति का खुलासा न करना शामिल था।

शराफत की कीमत चुकाना किसे कहते हैं जानने के लिए Bhuj: The Pride Of India जरुर देखें

जांच में कई बातों का हुआ था खुलासा-

हालांकि बाद में उन्होंने अपनी संपत्ति का साल-वार हिसाब जमा किया, लेकिन कहा गया कि उनके वार्षिक संपत्ति विवरण में महत्वपूर्ण अंतर है। हिंदुस्तान की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ठाकुर ने अपनी पत्नी और बच्चों के नाम बड़ी संख्या में चल-अचल संपत्ति और पीपीएफ जमा करायी थी। उन्हें कई उपहार मिले थे, लेकिन उन्होंने सरकार को उसके बारे में सूचित नहीं किया था।

चुनाव पर होगी सबकी नजर-

उत्तर प्रदेश का चुनाव अगले साल होगा जहां भाजपा सत्ता बनाए रखने की कोशिश करेगी जबकि सपा और बसपा सत्ता में वापसी की कोशिश करेगी। तो वहीं कांग्रेस अपनी जमीन तलाशने में व्यस्त होगी। ऐसे में सीएम योगी के खिलाफ अमिताभ ठाकुर (Retired IPS officer Amitabh Thakur) की टक्कर कैसी होगी यह तो आने वाला समय ही बताएगा।

Janta Connect

Subscribe Us To Get News Updates!

We’ll never send you spam or share your email address.
Find out more in our Privacy Policy.

और पढ़े
Back to top button
Micromax In Note 2