क्रिकेट

क्या कभी हो पाएगी हार्दिक पांड्या की टीम इंडिया में वापसी!

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) काफ़ी समय से भारतीय टीम (Team India) से बाहर चल रहें हैं।

बीसीसीआई (BCCI) ने श्री लंका के ख़िलाफ़ होने वाली आगामी टी-20 और टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा (Chetan Sharma) ने भारतीय टीम (Indian Cricket Team) की घोषणा की और इस दौरान उन्होंने सभी खिलाड़ियों पर खुलकर बात की। इसी दौरान उन्होंने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को लेकर भी एक बड़ा बयान दिया।

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) काफ़ी समय से भारतीय टीम (Team India) से बाहर चल रहें हैं। टी -20 विश्व कप 2021 के बाद से ही हार्दिक पांड्या टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन पाए हैं। श्री लंका के खिलाफ़ सीरीज के लिए टीम इंडिया की जब घोषणा की गई तो चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा से हार्दिक पांड्या को लेकर सवाल पूछा गया। इस पर चेतन शर्मा ने बड़ी ही बेबाकी से अपनी बात रखी।

सवाल – हार्दिक पांड्या रणजी ट्रॉफी क्यों नहीं खेल रहे?
जवाब– भारत की राष्ट्रीय चयन समिति के अध्यक्ष चेतन शर्मा ने इस सवाल के जवाब में कहा कि हार्दिक पांड्या के नाम पर 100 प्रतिशत फिट होने पर ही विचार किया जाएगा। चेतन शर्मा ने कहा कि उन्हें तो ये भी नहीं पता की हार्दिक रणजी ट्रॉफी क्यों नहीं खेल रहे?जबकि रणजी ट्रॉफी के माध्यम से उनकी फिटनेस को परखा जा सकता था । दरअसल हार्दिक पांड्या ने कुछ समय पहले ये कहा था कि वे भारत की सीमित ओवरों की टीम में वापसी पर ध्यान देने के लिए रणजी ट्रॉफी में नहीं खेल रहे।

सवाल – टीम इंडिया में हार्दिक पांड्या को कब मिलेगा जगह?
जवाब– चेतन शर्मा ने इस सवाल के जवाब में स्पष्ट तौर पर कहा कि जब तक हार्दिक पांड्या की गेंदबाज़ी फिटनेस के बारे में साफ तौर पर पता नहीं चलता उनके नाम पर विचार नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा हार्दिक पांड्या टीम इंडिया का अहम हिस्सा हैं।अगर वे 100 प्रतिशत फिट हो जाते हैं और खेलने के लिए तैयार हो जाते हैं ,गेंदबाज़ी भी करते हैं तो निश्चित तौर पर उनके नाम पर विचार किया जाएगा।

आपकी आंखें बताती हैं आपके सेहत का हाल, ऐसे लक्षण को ना करें अनदेखा…

चेतन शर्मा ने कुछ इस अंदाज़ में दिया बयान
इस से पहले हार्दिक पांड्या के रणजी ट्रॉफी न खेलने के सवाल पर चेतन शर्मा ने कहा कि अगर कोई खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी नहीं खेलना चाहता, तो चयन समिति राज्य के मामलों में हस्तक्षेप नहीं करती। पत्रकारों से चेतन शर्मा ने कहा कि आप हार्दिक से पूछ सकते हैं कि वे रणजी ट्रॉफी क्यों नहीं खेल रहे? हम उन खिलाड़ियों पर ध्यान दे रहे हैं जो रणजी ट्रॉफी खेल रहे हैं और अच्छा प्रदर्शन कर रहें हैं। ऐसे में अब देखना ये होगा कि हार्दिक पांड्या टीम इंडिया में कब वापसी कर पाते हैं?

IND v WI T20: विराट का बल्ला बोला तो वेस्टइंडीज का खेमा डोला

close
Janta Connect

Subscribe Us To Get News Updates!

We’ll never send you spam or share your email address.
Find out more in our Privacy Policy.

और पढ़े

संबधित खबरें

Back to top button