Delhi MCD Election 2022: बीच में ही फंस कर रहे गए एमसीडी की तैयारी कर रहे नेता
केंद्र सरकार की तरफ से दिल्ली एमसीडी को लेकर कुछ भी साफ-साफ शब्दों में नहीं कहा जा रहा है। ऐसे में एमसीडी चुनाव कितने महीनों के लिए स्थगित हो गए हैं, इसको लेकर भी किसी को पक्की खबर नहीं है।
केंद्र सरकार की तरफ से दिल्ली एमसीडी को लेकर कुछ भी साफ-साफ शब्दों में नहीं कहा जा रहा है। ऐसे में एमसीडी चुनाव कितने महीनों के लिए स्थगित हो गए हैं, इसको लेकर भी किसी को पक्की खबर नहीं है। इस दौर में जो सिर पर हाथ धर कर बैठे हैं, वो हैं एमसीडी चुनाव की तैयारी में जगह-जगह अपने नाम का पोस्टर लगवा चुके उम्मीदवार। जिन्हे अब समझ में नहीं आ रहा है कि बाकी बचे पोस्टरों का क्या करना है।
एसमीडी के चुनाव प्रचार पर खर्च –
भारतीय जनता पार्टी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के कई उम्मीदवार अब असमंजस में अपना समय काट रहे हैं। बहुत से ऐसे नेता भी हैं जोकि क्षेत्र में अपना दबदबा दिखा पार्टी से टिकट लेने वाले थे। लेकिन अब ऐसे नेताओं को समझ में नहीं आ रहा है कि एमसीडी के पोस्टर बनवा कर उन पर पैसे खर्च करें या नहीं। कई नेता तो ऐसे हैं जिन्होने हजारों की संख्या में पोस्टर छपा लिए हैं, लेकिन अब उन्हे समझ में नहीं आ रहा है कि उन्हे अभी जनता के बीच चस्पा दें या फिर इंतेजार करते रहें।
नगर निकायों के एकीकरण का मुद्दा –
दिल्ली प्रदेश चुनाव आयोग ने हाल ही में नगर निकायों के एकीकरण के संबंध में एमसीडी चुनावों की तारीखों की घोषणा को स्थगित कर दिया। जिसके बाद उम्मीद यह थी कि जल्द ही इसे संसद में पेश किया जाएगा। क्योंकि दिल्ली में 18 मई को निकाय सदनों का कार्यकाल समाप्त होने वाला है।
Delhi MCD Election 2022: चुनाव से पहले ही पार्टी छोड़ भागने लगे नेता
तीनों निकायों में बीजेपी है नबंर एक –
बीजेपी ने 2017 के दिल्ली एमसीडी चुनावों में 270 वार्डों में से 181 वार्डों में जीत हासिल की थी। इतना ही नहीं दिल्ली में मौजूद तीनों निगमों जिसमे दक्षिणी, पूर्वी और उत्तरी निगम शामिल हैं। प्रत्येक निगम में पूर्ण बहुमत हासिल की थी। लेकिन 2022 में स्थिति अलग है। यहां बीजेपी को हार का डर सता रहा है।