सीएम योगी के राज में ही हटाई जाएगी अलीगढ़ की 100 साल पुरानी ईदगाह
सबका साथ सबका विकास का नारा लेकर योगी सरकार यूपी में आगे बढ़ रही है। अलीगढ़ में विकास के रास्ते में आ रही ईदगाह पर अब फैसला हो गया है। अलीगढ़ की 100 साल पुरानी ईदगाह (Aligarh Idgah) को योगी सरकार के कार्यकाल में ही हटा दिया जाएगा।
सबका साथ सबका विकास का नारा लेकर योगी सरकार यूपी में आगे बढ़ रही है। अलीगढ़ में विकास के रास्ते में आ रही ईदगाह पर अब फैसला हो गया है। अलीगढ़ की 100 साल पुरानी ईदगाह (Aligarh Idgah) को योगी सरकार के कार्यकाल में ही हटा दिया जाएगा। योगी सरकार के जारी अलीगढ़-कानपुर हाईवे चौड़ीकरण प्लान में ये ईदागाह बहुत बड़ी बाधा बन गई थी। जिसके बाद सरकार और ईदगाह के संचालकों के बीच मुलाकात हुई। ईदगाह के संचालकों को समझाया गया और विकास के कार्य से होने वाले लाभ के बारे में बताया गया। जिससे ईदगाह के संचालकों भी सीएम योगी की बात मानने के लिए तैयार हो गए। और अब इस ईदगाह को गिराने के आदेश दे दिए गए हैं।
बता दें कि ये ईदगाह अलीगढ़ के अकराबाद के ग्राम नानऊ में करीब 100 साल पुरानी ईदगाह है। जोकि ग्रामसभा की जमीन पर बनाई गई थी। गांव के पूर्व प्रधान नजीर और अजमेरी खां सहित 17 लोगों ने ईदगाह को उस जगह से दूसरी जगह पर शिफ्ट करने की बात को मंजूरी दी। नेशनल हाईवे-91 के तहत अलीगढ़-कानपुर हाइवे को और भी चौड़ा किया जा रहा है। अलीगढ़ में गांव बौनेर से लेकर गोपी तक 15 करीब 15 गांव आते हैं। जिनकी 53 हेक्टेयर जमीन सरकार ने अधिग्रहित कर ली है।
जावेद अख्तर और कंगना आमने-सामने, कोर्ट ने कहा ये अंतिम मौका है कंगना के लिए
पुरानी ईदगाह को तोड़ने के बाद नई ईदगाह कहां और कब बनेगी अभी इसका कोई फैसला नहीं हुआ है। प्रशासन का कहना है कि जल्द ही ईदगाह को रास्ते से गिराने के बाद, नई ईदगाह की नीव भी रखी जाएगी। विकास के लिए मुस्लिम समाज ने जिस तरह से योगी सरकार का यहां साथ दिया अगर वैसे ही प्रदेश के सभी लोग साथ देने लग जाएं तो प्रदेश का विकास होने से कोई नहीं रोक सकता है।
मोदी सरकार के आंकड़ों के खिलाफ उतरे योगी के विधायक, कह दी ये सच्चाई!