देश

पत्रकार आदिल फारूक ग्रेनड के साथ गिरफ्तार, आतंकावदियों के लिए बने कूरियर?

मध्य कश्मीर में श्रीनगर के लालचौक के पास मंगलवार शाम दो हथगोले के साथ एक पत्रकार को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार पत्रकार का नाम आदिल फारूक (Aadil Farooq) है जोकि सीएनएस न्यूज एजेंसी के साथ काम कर रहा था।

मध्य कश्मीर में श्रीनगर के लालचौक के पास मंगलवार शाम दो हथगोले के साथ एक पत्रकार को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार पत्रकार का नाम आदिल फारूक (Aadil Farooq) है जोकि सीएनएस न्यूज एजेंसी (CNS News Agency) के साथ काम कर रहा था। आदिल मूल रूप से दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में पंपोर के ख्रेव इलाके का रहने वाला है।

वीडियो में कांग्रेस नेता अलका लांबा को धमकी और अशब्द कहने वाला व्यक्ति हुआ गिरफ्तार

दोपहर में जम्मू-कश्मीर पुलिस को ग्रेनेड वाले एक व्यक्ति के बारे में इनपुट प्राप्त हुआ था। जिसके बारे में सीआरपीएफ और एसएसबी को अवगत करा दिया गया। जिसके बाद से सुरक्षा बल लालचौक क्षेत्र और उसके आसपास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। और सूचना के अधारा पर व्यक्ति की तलाश होने लगी थी।

स्वतंत्रता दिवस सप्ताह में डिजिटल प्लेटफार्म पर धमाका करने को तैयार हैं ये चार फिल्में

गिरफ्तारी से पहले ही हुआ था ग्रेनड हमला-

ग्रेनड के साथ आदिल फारुक की गिरफ्तारी भी श्रीनगर के अमीरा कदल इलाके के पास हरि सिंह हाई स्ट्रीट पर एक ग्रेनेड हमले के कुछ मिनट बाद हुई। जिसमें दो महिलाओं सहित पांच स्थानीय कश्मीरी घायल हो गए थे। घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति से मध्य कश्मीर के डीआईजी अमित कुमार और एसएसपी श्रीनगर संदीप चौधरी पूछताछ कर रहे हैं।

पत्रकार के भेष में आतंकवादियों का कवर?

जम्मू-कश्मीर पुलिस को पाकिस्तान स्थित आतंकी समूहों से जुड़े एक बड़े आतंकी गठजोड़ का संदेह है। फारूक की गिरफ्तारी के साथ, पुलिस को संदेह है कि पत्रकार के भेष में फारूक आतंकी समूहों के लिए एक कूरियर और खुद आतंकी गतिविधियों में सीधे भाग न लेकर कवर का काम कर रहा था। 2019 में, फारूक को जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा उसके खिलाफ सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम (PSA) के तहत आतंकी संबंधों के लिए गिरफ्तार किया गया था।

close
Janta Connect

Subscribe Us To Get News Updates!

We’ll never send you spam or share your email address.
Find out more in our Privacy Policy.

और पढ़े

संबधित खबरें

Back to top button