बिहार में लॉ एंड ऑडर भंग? सीएम नीतीश पर चिराग ने साधा निशाना
चिराग पासावान ने मुजफ्फरपुर में हुई एक हत्या को लेकर निशाना साधा है। पिछले दिनों मुजफ्फरपुर जिले के भीम आर्मी के पूर्व जिलाध्यक्ष रोनोजीत उर्फ जॉन पासवान की चाकू गोदकर हत्या कर दि गई थी।
बिहार में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। इसपर विपक्ष हमलावर है और नीतीश सरकार के सुशासन पर सवाल उठा रहा है। अब इसी कड़ी में नीतीश कुमार के आलोचक चिराग पासवान ने भी हमला बोला है। दरअसल, एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने मुजफ्फरपुर में हुई एक हत्या को लेकर निशाना साधा है। पिछले दिनों मुजफ्फरपुर जिले के भीम आर्मी के पूर्व जिलाध्यक्ष रोनोजीत उर्फ जॉन पासवान की चाकू गोदकर हत्या कर दि गई थी। इसके बाद मृतक के परिजनों से मिलने चिराग मुजफ्फरपुर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने बिहार में बढ़ते अपराधों पर कहा कि प्रदेश में हो रही हत्याओं, लूट और रेप जैसी घटनाओं के लिए खुद सीएम जिम्मेदार हैं। सीएम के पास गृह मंत्रालय है लेकिन लगातार बढते अपराध को नियंत्रण करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है।
बता दें कि मुजफ्फरपुर के करजा थाना क्षेत्र के पकड़ी के रोनोजीत की हत्या के बाद स्थानीय लोगों में रोष है। इस बीच चिराग मृतक के गांव दुख में शामिल होने पहुंचे थे। उन्होंने रोनोजीत के परिवार को मिल रही धमकियों का उल्लेख करते हुए सुरक्षा देने की मांग की। पुलिस ने इस मामले में नामज़द एफआईआर दर्ज किया है लेकिन अभी तक अपराधी को पकड़ नहीं पाई है। परिवार के लोग दहसत में है और न्याय चाहते हैं। उन्होंने कहा कि इस विषय पर एस॰पी॰मुजफ्फरपुर से बात हुई। उम्मीद करता हूँ इस परिवार को जल्द न्याय मिलेगा।
मुजफ्फरपुर भीम आर्मी के पूर्व जिला अध्यक्ष रोनोजीत उर्फ जॉन की हत्या हो जाने से दहशत है।नामज़द F.I.R हुई है लेकिन अपराधी अभी तक नहीं पकड़े गए।परिवार के लोग न्याय चाहते हैं।इस विषय पर एस॰पी॰मुजफ्फरपुर से बात हुई।उम्मीद करता हूँ इस परिवार को न्याय मिलेगा। pic.twitter.com/wUTIlERDxo
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) January 19, 2021
IND vs AUS: टीम इंडिया ने तोड़ा गाबा का घमंड, वर्ल्र्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में बनी नंबर 1
इससे पहले मंगलवार (19 जनवरी) चिराग ने छपरा में इंडिगो के मैनेजर रूपेश सिंह के परिवार से मिले, जिनकी बीते दिनों हत्या कर दी गई थी। चिराग ने कहा था कि रूपेश सिंह मर्डर केस में पुलिस के हाथ अब तक खाली है। रूपेश की हत्या पटना के पॉश इलाके में हुई। यदि ऐसे सुरक्षित इलाके में हत्या हो सकती है, तो बिहार के किसी भी कोने में कोई सुरक्षित नहीं है। नीतीश कुमार पिछले 16 वर्षों से राज्य के सीएम हैं, इसके साथ-साथ बिहार पुलिस की कमान भी उन्हीं के हाथों में है। फिर भी प्रदेश में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है। और लगातार ऐसी कोई न कोई घटना बिहार में देखने को मिल रहा है।
स्वर्गीय रूपेश सिंह जी की हत्या कुछ दिन पूर्व पटना में कर दी गई थी।हत्या के 8 दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है।परिवार के सदस्यों की माँग है की जाँच होने तक परिवार को भी सुरक्षा दी जाए।उनके पिता ,धर्मपत्नी व अन्य सदस्यो से उनके आवास पर आज मुलाक़ात हुई। pic.twitter.com/U3aqyCWar3
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) January 19, 2021
चीन और WHO की लापरवाही से ही फैला कोरोना, इस प्रूफ के साथ हुआ खुलासा