स्मार्टफोन

Xiaomi 11T Pro 5G स्मार्टफोन भारत में इस दिन होगा लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Xiaomi 11T 5G स्मार्टफोन कंपनी का अगला हाइपर चार्ज वाला स्मार्टफोन होगा जो 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ भारत में लॉन्च होगा।

Xiaomi का एक और नया स्मार्टफोन भारत में जल्द लॉन्च होने वाला है। कंपनी ने Xiaomi 11i HyperCharge स्मार्टफोन के बाद अब Xiaomi 11T 5G Pro को भारत में लॉन्च करेगा। इस फोन का मुख्य हाइलाइट 120W फास्ट चार्जिंग और 120Hz रिफ्रेस्ड रेट है। कंपनी ने फोन की लॉन्च डेट का ऐलान भी कर दिया है। बता दें, इस फोन को पिछले साल यूरोप में पेश किया गया था। इससे पहले, बीते 6 जनवरी को Xiaomi ने Xiaomi 11 सीरीज को हाइपर चार्ज्ड 120W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च किया था। यह फोन 19 जनवरी को भारत में लॉन्च होगा। जिसके लिए कंपनी ने एक डेडिकेटेड माइक्रो वेबसाइट को भी लाइव किया गया है।

Xiaomi 11T Pro की संभावित कीमत-

कीमत की बात करें तो यूरोप में इस फोन की शुरुवाती कीमत 54,500 के आसपास है। यूरोप में Xiaomi 11T Pro स्मार्टफोन के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 649 यूरो यानी लगभग 54,500 रुपए में लॉन्च किया गया था। जबकि इसके 8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट कीमत 699 यूरो, करीब 58,700 रुपए होती है। वहीं, इस फोन के 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वाले टॉप वेरिएंट की कीमत 749 यूरो यानी लगभग 62,900 रुपए में पेश किया गया है। ऐसे में भारत में इस फोन की कीमत इससे कम हो सकती है। हालांकि, कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

Xiaomi 11T Pro के संभावित स्पेसिफिकेशन्स-

Xiaomi 11T Pro स्मार्टफोन में 6.67 इंच वाली 10bit एमोलेड डिस्प्ले मिल सकता है। फोन का रिफ्रेस्ड रेट 120Hz होगा जैसा की हमने आपको पहले ही बता दिया है। इस फोन में एक ऑक्टा-कोर Qualcomm Snapdragon 888 SoC चिपसेट मिलेगा जो 12GB रैम तक सपोर्ट के साथ आता है।

फोटोग्राफी फीचर्स-

इस फोन के रियर पैनल में आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता है। जिसका मेन कैमरा 108 मेगापिक्सल का होने वाला है। इसके अलावा, इसमें 8 मेगापिक्लल अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल टेलिफोटो लेंस दिया जा सकता है। सेल्फी लवर्स के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

दिल्ली: कोविड पर आ गई नई गाइडलाइंस, बंद होंगे निजी दफ्तर, होटल बार भी बंद

बैटरी फीचर्स-

इसके अलावा, इस फोन में 5,000mAh बैटरी और 120W HyperCharged फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। फोन ड्यूल स्टीरियो स्पीकर के साथ भारत में पेश किया जा सकता है।

Samsung Galaxy S21 FE 5G: कंपनी ने लॉन्च किया 2022 का पहला प्रीमियम फोन, कीमत होगी इतनी!

close
Janta Connect

Subscribe Us To Get News Updates!

We’ll never send you spam or share your email address.
Find out more in our Privacy Policy.

और पढ़े

संबधित खबरें

Back to top button