Orbit Light के साथ Oppo F21 Pro Series के दो स्मार्टफोन भारत में हुए लॉन्च, यहाँ जानें कीमत और फीचर्स
Oppo F21 Pro में आपको 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले देखने को मिलती है जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2400 पिक्सल है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz और टच सैंपलिंग रेट 180Hz है। साथ ही इसमें आपको बैक साइड में एक ऑर्बिट लाइट (orbit light) का खास फीचर्स देखने को मिलता है। कंपनी ने Oppo F21 Pro और Oppo F21 Pro 5G हैंडसेट को इंडियन मार्केट में पेश किया है।
लेटेस्ट स्मार्टफोन Oppo F21 Pro Series भारत में लॉन्च हो गए हैं। कंपनी ने Oppo F21 Pro और Oppo F21 Pro 5G हैंडसेट को इंडियन मार्केट में पेश किया है। हालांकि इसमें आपको काफी खूबसूरत प्रीमियम लुक देखने को मिल जाता है। साथ ही इसमें आपको पीछे की ओर एक ऑर्बिट लाइट (Orbit Light) देखने को मिलती है जो शायद आपको काफी ज्यादा पसंद आने वाली है। यह ऑर्बिट लाइट चार्जिंग और नोटिफिकेशन लाइट का भी काम करती है।
इसके अलावा यह लाइट कैमरा ऑन होने पर भी जलती है। इस फोन का डिजाइन काफी इम्प्रेस करता है। हालांकि डिजाइन के अलावा कुछ अच्छे फीचर्स भी इस समर्टफोन में आपको देखने को मिलते है। ऐसे में अगर आप मिड रेंज प्राइस सेगमेंट में एक लेटेस्ट स्मार्टफोन लेना चाहते है या लेने का मन बना रहे है तो ये स्मार्टफोन आपके लिए बेस्ट विकल्प हो सकता है। आइए जानते हैं इसके फीचर्स और कीमत के बारे में सबकुछ…
Oppo F21 Pro Series की कीमत और उपलब्धता
कीमत की बात करें तो Oppo F21 Pro के 8GB RAM और 128GB स्टोरेज की कीमत 22,999 रुपए रखी गई है। इस हैंडसेट को दो कलर ऑप्शन कॉस्मिक ब्लैक और सनसेट ऑरेंज में पेश किया गया है। वहीं, सनसेट ऑरेंज के साथ आपको फाइबर ग्लास लेदर डिजाइन देखने को मिल जाता है जिस पर लीची ग्रेन टेक्स्चर है। जबकि Oppo F21 Pro 5G की कीमत 26,999 रुपए है। इस कीमत में 8GB RAM और 128GB की स्टोरेज मिलती है। इस फोन को कॉस्मिक ब्लैक और रैनबो स्पेक्ट्रम शेड्स कलर में खरीदा जा सकेगा। Oppo F21 Pro को 15 अप्रैल से खरीदा जा सकता है लेकिन Oppo F21 Pro 5G के लिए आपको 21 अप्रैल तक इंतजार करना होगा।
Get notified in style with the mesmerising Orbit Light. #OPPOF21ProSeries launching on 12th April at 5 PM. #FlauntYourBest
Know more: https://t.co/pCd5DDpKiM pic.twitter.com/W9Bl7RUlc9— OPPO India (@OPPOIndia) April 4, 2022
Oppo F21 Pro का डिस्प्ले और फीचर्स
Oppo F21 Pro में आपको 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस (FHD+ AMOLED) एमोलेड डिस्प्ले देखने को मिलती है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। जबकि डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz और टच सैंपलिंग रेट 180Hz है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर (SoC) और 8GB LPDDR4x रैम दी गई है। यह फोन एंड्रॉयड 12 पर आधारित ColorOS 12.1 कस्टम स्किन पर काम करता है।
बैटरी और कनेक्टिविटी फीचर्स
पावर बैकअप के लिए Oppo F21 Pro में 4500mAh की बैटरी दी गई है जिसके साथ 33W की SuperVOOC फास्ट चार्जिंग है। इसके अलावा फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है। फोन का वजन 175 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.1, 3.5mm का हेडफोन जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट है।
Get. Set. Flaunt! With the incredible features of #OPPOF21ProSeries, #FlauntYourBest every time you step out. Pre-order now at only ₹22,999.
*T&C apply: https://t.co/UcBvHEncTs— OPPO India (@OPPOIndia) April 13, 2022
Oppo F21 Pro 5G के फीचर्स
Oppo F21 Pro 5G स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको लगभग समान फीचर्स देखने को मिलेंगे। हालांकि इसमें आपको क्वालकॉम का स्नैपड्रगन स्नैपड्रैगन 695 5G चिपसेट देखने को मिलता है। जिसे 8 जीबी LPDDR4x रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
डिस्प्ले फीचर्स
इस हैंडसेट में 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। हालांकि, डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 60Hz है। Oppo F21 Pro 5G एंड्रॉयड 12 पर आधारित ColorOS 12.1 कस्टम स्किन पर चलता है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी आपको मिलता है। पावर के लिए इसमें आपको 4500mAh की बैटरी मिलती है जो 33W की SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। इस हैंडसेट का वजन 175 ग्राम है।
Realme GT 2 Pro, Realme 9 4G आज भारत में होंगे लॉन्च, यहां जानें कीमत और फीचर्स
With up to 13GB RAM Expansion capability in the all-new #OPPOF21ProSeries, enjoy smoother multitasking and lag-free experience. #FlauntYourBest
Pre-order now: https://t.co/4wLXDPSuVj pic.twitter.com/nKOjL49ucX— OPPO India (@OPPOIndia) April 13, 2022
Oppo F21 Pro 5G के कैमरा फीचर्स
Oppo के इस फोन में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.7 है। दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का माइक्रोस्कोप है जिसका अपर्चर f/3.3 है। तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम लेंस है जिसका अपर्चर f/2.4 है। फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जिसका अपर्चर f/2.4 है।