स्मार्टफोन

Oppo F21 Pro, Oppo F21 Pro 5G आज भारत में देंगे दस्तक, जानें इसके Best Features और कीमत

Oppo अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन सीरीज Oppo F21 Pro Series को आज भारत में लॉन्च करेगी। इस सीरीज के तहत Oppo F21 Pro, Oppo F21 Pro 5G को इंडियन में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी के लेटेस्ट F-सीरीज स्मार्टफोन के फीचर्स पहले ही इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं।

Oppo अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन सीरीज Oppo F21 Pro Series को आज भारत में लॉन्च करेगी। इस सीरीज के तहत Oppo F21 Pro, Oppo F21 Pro 5G को इंडियन में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी के लेटेस्ट F-सीरीज स्मार्टफोन के फीचर्स पहले ही इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं। जिसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर देने की बात सामने आई है। इसके साथ ही फोन में 4500mAh बैटरी के साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी देखने को मिल सकता है। Oppo F21 Pro सीरीज के अलावा आज Oppo Enco Air 2 Pro को भी लॉन्च करेगी।


Oppo F21 Pro, Oppo F21 Pro 5G, Oppo Enco Air 2 Pro की भारत में कीमत (संभावित)

कीमत की बात करें तो भारत में Oppo F21 Pro की कीमत 25,000 रुपए से शुरू होती है। जो की इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल के लिए है। ख़बरों के मुताबिक Oppo F21 Pro 5G को 26,000 रुपए  की कीमत पर इंडियन मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है। जबकि, Oppo Enco Air 2 Pro TWS ईयरबड्स की कीमत की बात की जाएं तो इसे 3,499 रुपए से लेकर 3,999 रुपए के बीच पेश किया जा सकता हैं।

Oppo F21 Pro, Oppo F21 Pro 5G के फीचर्स 

लेटेस्ट अपडेट्स और ख़बरों के मुताबिक Oppo F21 Pro और Oppo F21 Pro 5G में 6.43 इंच का फुल-एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले देखने को मिलेगा। Oppo F21 Pro में आपको क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 680 SoC देखने को मिलेगा। जबकि Oppo F21 Pro 5G को स्नैपड्रैगन 695 SoC के साथ पेश किया जा सकता है।

कैमरा फीचर्स

फोटोग्राफी और वीडियो के लिए Oppo F21 Pro और Oppo F21 Pro 5G दोनों ही हैंडसेट में 64 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होने की उम्मीद है। Oppo F21 Pro में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 12 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा मिलने की उम्मीद है। इसके साथ ही फोन में 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा भी दिया जा सकता है। साथ ही फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा देखने को मिलेगा। इसके अलावा फोन में आपको 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट और 4500mAh की बैटरी दी जाएगी।

Celebrations on Wheels in Noida Metro: मेट्रो में ऐसे सेलिब्रेट करें अपना बर्थडे, NMRC दे रही है ऑफर, जल्द शुरू होगी बुकिंग

Oppo Enco Air 2 Pro के फीचर्स (संभावित)

रिपोर्ट्स की मानें तो Oppo Enco Air 2 Pro में 12.4mm डायनेमिक ड्राइवर देखने को मिलेगा। इस TWS ईयरबड्स को एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (ANC) सपोर्ट और एक ट्रांसपेरेंसी मोड के साथ इंडियन मार्केट में पेश किया जा सकता है। पिछली रिपोर्टों के अनुसार, Oppo Enco Air 2 Pro TWS ईयरबड्स को चार्जिंग केस के साथ 28 घंटे का सुनने का समय, यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग के लिए सपोर्ट दिया जा सकता है।

दमदार प्रोसेसर के साथ इस दिन भारत में लॉन्च होगा Realme GT 2 Pro स्मार्टफोन, कीमत भी हुई लीक!

यहां देखें लाइवस्ट्रीम How To Watch Live Streaming-

Oppo F21 Pro, Oppo F21 Pro 5G, Oppo Enco Air 2 Pro के लॉन्च इवेंट की लाइवस्ट्रीमिंग आज शाम 5 बजे से होगी। निचे दिए गए Oppo के आधिकारिक YouTube चैनल पर इस लॉन्च इवेंट को लाइव देखा जा सकेगा।

https://www.youtube.com/watch?v=IFFy-q8n_UU

oppo f21 pro oppo f21 pro 5g oppo enco air 2 pro launch in india check how to watch livestreaming

Janta Connect

Subscribe Us To Get News Updates!

We’ll never send you spam or share your email address.
Find out more in our Privacy Policy.

और पढ़े
Back to top button
Micromax In Note 2