स्मार्टफोन

Oppo K10 स्मार्टफोन भारत में जल्द देगा दस्तक, लॉन्च से पहले लीक हुए सारे फीचर्स!

Oppo K10 specifications: भारतीय बाजार में 23 मार्च को K10 फोन को लॉन्च किया जाएगा और लॉन्च से पहले फोन के फीचर्स लीक हो गए हैं।

स्मार्टफोन मेकर कंपनी Oppo जल्द ही अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन भारत में लॉन्च करने वाली है। कंपनी का लेटेस्ट हैंडसेट Oppo k10 के नाम से 23 मार्च को भारत में लॉन्च किया जायेगा, जिसका खुलासा हाल ही में कंपनी ने खुद किया है।  लेकिन अब ऑफिसियल लॉन्च से पहले ही इस Oppo K10 फोन के फीचर्स इंटरनेट पर लीक होने लगे है। हालांकि, कंपनी ने भी अपने इस आगामी लेटेस्ट Oppo Mobile K10 के कुछ खास फीचर्स की जानकारी भी दी है। ऐसे में इसके कन्फर्म फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और होल-पंच डिजाइन देखने को मिलेगा।

Oppo K10 Price in India (संभावित)

ख़बरों की माने तो, इंडियन मार्केट में ओप्पो K10 स्मार्टफोन कीमत 20 हजार रुपए से कम कीमत में पेश किया जा सकता है। फिलहाल कंपनी ने कीमत को लेकर कोई भी जानकारी साँझा नहीं की है, लेकिन भारत में इस स्मार्टफोन की एंट्री 23 मार्च को होगी और इस हैंडसेट की पहली सेल 29 मार्च से शुरू होगी।

Oppo K10 Specifications (संभावित)

इंटरनेट पर लीक जानकारी और ख़बरों के मुताबिक इस स्मार्टफोन में आपको एंड्रॉयड 11 पर आधारित कलर ओएस 11.1 देखने को मिल सकता है। डिस्प्ले की बात करें तो फोन में 6.5 इंच की फुल-एचडी एलसीडी डिस्प्ले देखने को मिल सकती है जो 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आ सकती है। फोन में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट के साथ 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मिल सकती है। ओप्पो द्वारा बनाई गई माइक्रोसाइट से पता चला है कि फोन में तीन रियर कैमरे दिए जा सकते हैं जिसमें 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा हो सकता है। वहीं, 2 मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा सेंसर और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए आगे की ओर 16 मेगापिक्सल एआई कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है और सिक्योरिटी के लिए फोन के साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर मिल सकता है।

Top 5 Fast Charging Smartphone: ये है India का फ़ास्ट चार्जिंग वाला स्मार्टफोन

Janta Connect

Subscribe Us To Get News Updates!

We’ll never send you spam or share your email address.
Find out more in our Privacy Policy.

और पढ़े
Back to top button
Micromax In Note 2