देश

71 साल के हुए PM Narendra Modi, देशभर में आज होंगे ये विशेष कार्यक्रम

दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Birthday Special) का आज जन्मदिन है। पीएम मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 में हुआ था।

दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Birthday Special) का आज जन्मदिन है। पीएम मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 में हुआ था। आज पीएम मोदी 71 साल के हो गए। उनके जन्मदिन को खास बनाने के लिए आज देशभर में कई विशेष कार्यक्रम रखे गए हैं। जिसमें कोरोना वैक्सीनेशन के रिकॉर्ड के साथ बीजेपी सेवा और समर्पण अभियान का भी शुभआरंभ करेगी।

क्या है PM Modi के Birthday पर Special-

पहला- 17-20 सितंबर तक स्वास्थ्य जांच शिविर लगाए जाएंगे।

दूसरा- बीजेपी का युवा विंग पीएम के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर आयोजित करेगा।

तीसरा- अनुसूचित जाति मोर्चा जरूरतमंदों के बीच फल व अन्य जरूरी सामान बांटेगा।

चौथा- ओबीसी मोर्चा के कार्यकर्ता अनाथालयों और वृद्धाश्रमों में फल बांटेंगे।

पांचवा- किसान मोर्चा ‘किसान सम्मान दिवस’ का आयोजन करेगा जिसमें 71 किसानों और 71 युवाओं को सम्मानित किया जाएगा।

छठा- महिला मोर्चा 71 महिला कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करेगी जिन्होंने महामारी के दौरान अपनी सेवाएं प्रदान की थी।

सातवां- पीएम नरेंद्र मोदी के जीवन पर नमो एप पर वर्चुअल प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।

आठवां- प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत राशन बैग का वितरण होगा। अधिकारियों को राशन केंद्रों का दौरा करने और पीएम मोदी के प्रति आभार व्यक्त करने वाले लाभार्थियों के वीडियो रिकॉर्ड करने का निर्देश दिया गया है।

‘पीएम मोदी’ हाथ में ट्रॉली-ब्रीफकेस लेकर कहां चले?

यूपी बीजेपी के प्रवक्ता हीरो बाजपेयी ने कही यह बात-

पीएम मोदी के जन्मदिन की योजनाओं के बारे में बोलते हुए, यूपी बीजेपी के प्रवक्ता हीरो बाजपेयी ने कहा, “हमारा लक्ष्य अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचना है ताकि वे हमारी नीतियों के बारे में जागरूक हो सकें और उन्हें यह भी पता होना चाहिए कि एक पीएम हैं जिनका जन्मदिन आम लोगों के बीच मनाया जाता है।

राकेश टिकैत ने फिर भरी हुंकार, अबकी बार ‘अल्लाह हू अकबर’ नहीं बल्की सीधे दी ये चेतावनी

Janta Connect

Subscribe Us To Get News Updates!

We’ll never send you spam or share your email address.
Find out more in our Privacy Policy.

और पढ़े
Back to top button