मनोरंजन

Ananya Panday की Maldives वाली इन तस्वीरों को देख फैंस भी हुए पानी-पानी!

अभिनेता चंकी पांडे (Chunky Pandey) की बेटी अभिनेत्री अनन्या पांडे (Ananya Panday) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। अनन्या पांडे अपने फैंस के लिए आए कुछ ना कुछ पोस्ट करती रहती हैं।

अभिनेता चंकी पांडे (Chunky Pandey) की बेटी अभिनेत्री अनन्या पांडे (Ananya Panday) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। अनन्या पांडे अपने फैंस के लिए आए कुछ ना कुछ पोस्ट करती रहती हैं। हाल ही में उन्होने अपनी मालदीव की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की। यह तस्वीर उनके फैंस के दिलों पर छा गई है।

Ananya का सबसे अलग लूक-

इस तस्वीर की बात करें तो इस तस्वीर में अनन्या (Ananya Panday) एक फ्लेमिंगो फ्लोट पर बैठी थी जिसे फुलाया गया था। इस दौरान अनन्या ने चमकीले नारंगी और सफेद रंग की बिकनी पहनी हुई थी। साथ ही आंखों पर धूप का चश्मा भी लगा रखा है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए अनन्या ने “ग्लैमिंगो” लिखा।

Rumoured ब्रॉयफ्रेंड ईशान ने लाइक की फोटो-

इस तस्वीर को देख अनन्या के Rumoured ब्रॉयफ्रेंड ईशान ने भी डबल टैप करक लाइक किया है। साथ ही बॉलीबुड के अन्य कलाकार आलिया भट्ट, वरुण धवन, टाइगर श्रॉफ, शनाया कपूर, अर्जुन कपूर, कैटरीना कैफ, कार्तिक आर्यन और नव्या नवेली नंदा, इन सभी ने भी अनन्या का पोस्ट पसंद किया।

Sonu Sood ने लोगों के नाम खत लिखकर तोड़ी चुप्पी, IT वालों को मेहमान बता खींची टांग!

जल्द ही इन फिल्मों में अनन्या आएंगी नजर-

इसके अलावा, अनन्या पांडे के पास काम की कोई कमी नहीं है। अनन्या अब शकुन बत्रा की दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ अगली फिल्म, सिद्धांत चतुर्वेदी और आदर्श गौरव के साथ हाल ही में घोषित ‘खो गए हम कहां’ और अंत में करण जौहर की पैन-इंडिया शामिल है। विजय देवरकोंडा के साथ फिल्म ‘लिगर’ में भी अनन्या नजर आएंगी।

RCB vs KKR: जानें, हेड टू हेड और टीम के प्रमुख खिलाड़ियों के बारे में सबकुछ

अनन्या पांडे की Upcoming Films-

अनन्या पांडे ने 2019 में फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से अपने अभिनय की शुरुआत की थी। जो धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित और टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया द्वारा सह-अभिनीत थी। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने अंडरपरफॉर्म किया था। इसके बाद पांडे ने कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर के साथ ‘पति पत्नी और कौन’ (2019) में अभिनय किया, जो इसी नाम की 1978 की फिल्म का रीमेक है।

Janta Connect

Subscribe Us To Get News Updates!

We’ll never send you spam or share your email address.
Find out more in our Privacy Policy.

और पढ़े
Back to top button