Aryan Khan से Ganja मागने वाली व्हाट्सएप चैट पर Ananya Panday ने NCB को दिया यह जवाब
आर्यन खान की गिरफ्तारी (Aryan khan Arrested) के बाद बॉलीबुड में खलबली मची हुई हैं। यह खलबली तब से और तेज हो गई है जब से अनन्या पांडे (Ananya Panday) का नाम इस मामले से जुड़ा है।
आर्यन खान की गिरफ्तारी (Aryan khan Arrested) के बाद बॉलीबुड में खलबली मची हुई हैं। यह खलबली तब से और तेज हो गई है जब से अनन्या पांडे (Ananya Panday) का नाम इस मामले से जुड़ा है। कोर्ट में एनसीबी (NCB) के व्हाट्सएप चैट के जिक्र के बाद से बॉलीबुड अब रुक-रुक कर सांस ले रहा है। क्योंकि इस चैट में किस-किस की चैट एनसीबी के हाथ लगी है किसी को नहीं पता।
अनन्या पांडे का नाम सामने आने के बाद एनसीबी ने पहले उनके मुंबई स्थित घर पर तलाशी ली और इसी के दौरान उनका फोन और लैपटॉप भी जब्त कर लिया। तलाशी खत्म होने के बाद उन्हे कार्यालय बुलाया गया जहां अनन्या अपने पिता चंकी पांडे के साथ पहुंची। करीब दो घंटे की पूछताछ के बाद अनन्या पांडे अपने पिता के चंकी पांडे के साथ घर चली गईं।
गांजा मांगने वाली चैट को बताया मजाक-
सूत्रों की माने तो एनसीबी को आर्यन और अनन्या की वह चैट मिली है जिसमें अनन्या, आर्यन खान से गांजा मांग रही है। बता दें कि गांजा का सेवन करना या व्यापार करना भारत के संविधान में गैर-कानूनी है। इन दोनों के फोन व्हाट्सएप चैट सबूत के तौर पर एनसीबी के पास हैं। लेकिन जब एनसीबी के अधिकारी ने अनन्या से इसको लेकर पूछा तो अनन्या ने गांजे की बात को लेकर साफ इंकार कर दिया। अनन्या ने कहा कि वो तो गांजे को लेकर आर्यन खान से मजाक कर रही थीं।
क्या किसी ने इन अभिनेता और अभिनेत्रियों को ट्रेनिंग दी है-
इससे एनसीबी के अधिकारी भी दंग रहे। इससे सवाल यह उठता है कि क्या बॉलीबुड के इन स्टार को पहले से ही ट्रेनिंग दी गई है कि अगर गलती से भी उनको कोई गांजा या ड्रग्स केस में पकड़े तो तुरंत उसे मजाक बना देना है। सूत्र की अब इस बात में कितनी सच्चाई है इसका खुलासा जब एनसीबी करेगी तभी हो सकेगा। एनसीबी के अधिराकी भी ऐसे चेहरों से पर्दा उठाने के लिए लगातार कार्रवाई कर रहे हैं।
Aryan Khan के फोन में ऐसा क्या मिला जिसे देख Ananya Pandey के घर पहुंची NCB
सबूत इकट्ठा करने में जुटी एनसीबी-
सूत्रो की माने तो एनसीबी अब और भी सबूत इकट्ठा करने में जुट गई है। खासकर की जब्त किए गए अनन्या के फोन और लैपटॉप की भी पूरी तलाशी ली जा रही है। दावा यह भी है कि आने वाले समय में बॉलीबुड के और भी नाम जोकि इस ड्रग्स केस से जुड़े हुए हैं उनका खुलासा हो सकता है।