मनोरंजन

पूछताछ के लिए NCB दफ्तर आने से अनन्या ने किया इंकार, बताई ये वजह

आज अभिनेत्री अनन्या पांडे को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने पूछताछ के लिए कार्यालय बुलाया था। लेकिन अनन्या पांडे ने आज एनसीबी कार्यालय जाने से इंकार कर दिया है।

आज अभिनेत्री अनन्या पांडे को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने पूछताछ के लिए कार्यालय बुलाया था। लेकिन अनन्या पांडे ने आज एनसीबी कार्यालय जाने से इंकार कर दिया है। और अब अनन्या ने मुंबई ड्रग्स मामले की जांच के संबंध में और समय मांगा है। वहीं शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को एनसीबी ने अभी भी मामले की जांच के तहत गिरफ्तार कर जेल में रखा हुआ है।

सूत्रों ने बताया कि एनसीबी के सम्मन के जवाब में, अनन्या पांडे ने व्यक्तिगत प्रतिबद्धताओं के कारण आगे की तारीख का अनुरोध किया है। एक अधिकारी ने कहा कि एजेंसी ने उनके अनुरोध को स्वीकार कर लिया है और एक और तारीख के लिए नया समन जारी करेगी।

एनसीबी ने अनन्या को 25 अक्टूबर को तीसरे दौर की पूछताछ के लिए उपस्थित होने के लिए कहा था। उससे पहले शुक्रवार को चार घंटे और गुरुवार को दो घंटे तक पूछताछ की गई थी। आर्यन खान के मोबाइल से बरामद चैट के आधार पर उसे समन जारी किया गया है। गुरुवार को पूछताछ के दौरान अनन्या ने ड्रग्स की आपूर्ति या उपभोग के आरोपों से इनकार किया था। एनसीबी के अनुसार, उसका नाम व्हाट्सएप चैट में आया था जिसकी जांच एजेंसी आर्यन खान और अन्य की गिरफ्तारी के बाद से कर रही है।

शुक्रवार को जब वह दूसरे दौर की पूछताछ के लिए पहुंची तो पांडे को मुंबई के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने देर से पहुंचने पर फटकार लगाई थी। एनसीबी ने शुक्रवार को सुबह 11 बजे चल रहे क्रूज ड्रग्स मामले में पांडे को पूछताछ के लिए तलब किया था, लेकिन अभिनेत्री अपने पिता अभिनेता चंकी पांडे के साथ दोपहर 2 बजे के बाद ही जांच एजेंसी के कार्यालय पहुंच सकी थीं।

Aryan Khan से Ganja मागने वाली व्हाट्सएप चैट पर Ananya Panday ने NCB को दिया यह जवाब

बता दें कि यह पूरा मामला 2 अक्टूबर से सामने आया है। जब एनसीबी की एक टीम ने कॉर्डेलिया क्रूज जहाज पर एक कथित ड्रग्स पार्टी का भंडाफोड़ किया था। आर्यन खान जोकि 2 अक्टूबर की रात से ही एनसीबी की हिरासत में थे। उन्हे एक दिन के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था। आर्यन खान के वकीलों ने कई बार जमानत के लिए आवेदन किया है, लेकिन उनकी सभी याचिकाएं खारिज कर दी गई। आर्यन खान के साथ उनके अन्य दोस्त अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद हैं। एनसीबी ने इस पूरे मामले में अब तक 20 लोगों को गिरफ्तार किया है।

Janta Connect

Subscribe Us To Get News Updates!

We’ll never send you spam or share your email address.
Find out more in our Privacy Policy.

और पढ़े
Back to top button
Micromax In Note 2