Sonu Sood ने लोगों के नाम खत लिखकर तोड़ी चुप्पी, IT वालों को मेहमान बता खींची टांग!
अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) ने आज सुबह एक ट्वीट कर लोगों को कई जवाब दिए हैं। आयकर विभाग ने शनिवार को सोनू सूद पर 20 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी (Tax Evasion) का आरोप लगाया था।
अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) ने आज सुबह एक ट्वीट कर लोगों को कई जवाब दिए हैं। आयकर विभाग ने शनिवार को सोनू सूद पर 20 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी (Tax Evasion) का आरोप लगाया था। जिसके बाद से हर कोई सोनू सूद को सुनना चाहता था। आज सोनू सूद भी सामने आए और उन्होने ट्वीट कर लिखा कि “सख्त राहों में भी आसान सफर लगता है, हर हिंदुस्तानी की दुआओं का असर लगता है”।
चार दिन बाद सोनू सूद ने रखी आपनी बात-
अभिनेता सोनू सूद के घर और दफ्तर पर पिछले चार दिनों से IT का सर्वे चल रहा था। जिसके बीच 20 करोड़ टैक्स चोरी की बात भी सामने आई। लेकिन इस दौरान सोनू सूद खामोश थे। हर कोई सोनू सूद का पक्ष जानना चाहता था। इस बीच सोनू सूद ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें सोनू सूद ने कई सारी चीजों को लेकर साफ कर दिया है।
IPL 2021 CSK Vs MI Match Highlights: ऐसे धोनी की कप्तानी के सामने हारी मुबंई की टीम
सोनू सूद ने इस पोस्ट में क्या लिखा-
सोनू सूद ने इस पोस्ट में इंग्लिश भाषा में जो कुछ भी लिखा उसका हिंदी में मतलब हुआ, “आपको हमेशा कहानी का अपना पक्ष बताने की जरूरत नहीं है। मैंने अपनी पूरी ताकत और दिल से भारत के लोगों की सेवा के लिए खुद को प्रतिबद्ध किया है। एक अनमोल जीवन बचाने और जरूरतमंदों तक पहुंचने के लिए मेरी नींव का एक-एक रुपया अपनी बारी का इंतजार कर रहा है। इसके अलावा, कई मौकों पर, मैंने मानवीय कारणों के लिए भी अपनी एंडोर्समेंट फीस दान करने के लिए ब्रांडों को प्रोत्साहित किया है, जो हमें जारी रखना है। मैं कुछ मेहमानों की सेवा में व्यस्त हूँ इसलिए पिछले 4 दिनों से आपकी सेवा में नहीं आ पा रहा हूँ। यहाँ मैं पूरी विनम्रता के साथ फिर से वापस आ गया हूँ। आपकी विनम्र सेवा में, जीवन भर के लिए। मेरा सफर जारी है… सोनू सूद”।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने किया समर्थन-
राजधानी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोनू सूद का समर्थन किया है। अरविंद केजरीवाल ने उनके ट्वीटर पोस्ट को रिट्वीट करते हुए लिखा कि सोनू जी को और ताकत। आप लाखों भारतीयों के हीरो हैं।
More power to u Sonu ji. U are a hero to millions of Indians https://t.co/TACjG8ugOP
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 20, 2021