स्मार्टफोन

Samsung Galaxy A12 स्मार्टफोन पर कंपनी दे रही छूट हुआ, जानें नई कीमत और फीचर्स

Samsung Galaxy A12 में 5,000mAh की बैटरी और 15 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। यह फोन ऑक्टा-कोर Exynos 850 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 6GB तक की रैम मिलती है। ऐसे में कंपनी ने इस कीमत में थोड़ी कटौती की है। इस फोन में क्या कुछ खास है आइए जानते हैं...

2022 की शुरुवात के साथ कोरियन टेक कंपनी Samsung अपने ग्राहकों को तोहफा लेकर आई है। दरअसल, सैमसंग अपने मौजूदा स्मार्टफोन Samsung Galaxy A12 की कीमत पर कटौती की है। इस फोन की खरीद पर सैमसंग 1000 रुपए की छूट दे रहा है। बता दें, Samsung Galaxy A12 को भारत में पिछले साल अगस्त महीने में लॉन्च किया गया था। स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा के साथ क्वाड रियर कैमरा सेट अप मिलता है। इसके अलावा, इस फोन में ऑक्टा-कोर Exynos 850 प्रोसेसर और 5000 mAh की बैटरी मिलती है। यह फोन ब्लैक, ब्लू और व्हाइट कलर ऑप्शन में ही आता है।

Samsung Galaxy A12 price in India-

Samsung Galaxy A12 स्मार्टफोन को भारत में 13,999 रुपए की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। जोकि इसके 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत है। जबकि इसके 6GB + 128GB स्टोरेज की कीमत 16,499 रुपए थी। ऐसे में नए साल के मौके पर कंपनी ने इस फोन पर कीमतों में 1000 रुपए तक कम कर दिया है। ऐसे में कटौती के बाद फोन की कीमत 12,999 रुपए हो गई है। जबकि इसके जबकि 6GB + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत महज 15,499 रुपए हो गई है। वहीं, इस स्मार्टफोन की नई कीमतें Amazon India और Samsung India  की वेबसाइट पर लिस्ट हो गई है। हालांकि, फोन कीमतों में कभी भी बदवाल देखने को मिल सकता है।

Samsung Galaxy A12 Specifications-

फीचर्स की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी A12 में 720×1,600 पिक्सल के साथ 6.5 इंच की एचडी+ टीएफटी डिस्प्ले मिलती है। इसके अलावा, इसमें ऑक्टा-कोर Exynos 850 प्रोसेसर देखने को मिल जाता है। जिसे 6 जीबी रैम के साथ जोड़ा गया है। डुअल नैनो सिम वाले सैमसंग गैलेक्सी ए12 स्मार्टफोन Android 11पर आधारित One UI Core OS पर काम करता है।

Xiaomi 12X की Launch Date के साथ जाने Price, Feature, Specification और Camera Quality in India

कैमरा फीचर्स-

फोटोग्राफी के लिए सैमसंग Galaxy A12 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें f/2.0 लेंस के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 5 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन f/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सेल फ्रंट कैमरा मिलता है।

Xiaomi 12X इंडिया लॉन्च, रैम, स्टोरेज और कलर वेरिएंट का हुआ खुलासा, जानें कीमत और फीचर्स

बैटरी, स्टोरेज और कनेक्टिविटी फीचर्स-

फोन में स्टोरेज के लिए 128 जीबी तक की स्पेस दी गई है, जिसको आप अपने हिसाब से 1 टीबी तक बढ़ा सकते हैं।सैमसंग गैलेक्सी ए12 फोन में आपको 5,000mAh की बैटरी मिलती है। जोकी 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।  कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक मिलता है। इसके अलावा, इस फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट, मैग्नेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर मिलता है। जोकी 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन का डायमेंशन 164×75.8×8.9 एमएम है और वज़न 205 ग्राम है।फो

close
Janta Connect

Subscribe Us To Get News Updates!

We’ll never send you spam or share your email address.
Find out more in our Privacy Policy.

और पढ़े

संबधित खबरें

Back to top button