Happy New Year 2025

एजुकेशन

New Delhi World Book Fair 2023 तारीख को लेकर बड़ा अपडेट, यहां जानें जगह और ये विशेष बातें

विश्व पुस्तक मेला (New Delhi World Book Fair 2023) की बात करें तो यह इस साल आयोजित न होकर, 2023 में ही आयोजित होगा। लेकिन हर साल की तरह यह जनवरी न होकर फरवरी में आयोजित किया जाएगा। हालांकि आधिकारिक घोषणा अभी भी होनी है और तिथियों की घोषणा बाद में की जाएगी। लेकिन राष्ट्रीय पुस्तक न्यास (NBT) ने तस्वीर थोड़ी स्पष्ट जरूर कर दी है।

विश्व पुस्तक मेला (New Delhi World Book Fair 2023) दिल्ली और विश्व का सबसे बड़ा पुस्तक मेला है। यहां आपको दुनिया भर के पब्लिशर और उनकी किताबें देखने को मिल जाती है। यह पुस्तक मेला हर साल दिल्ली के प्रगति मैदान में नेशनल बुक ट्रस्ट (National Book Trust) द्वारा आयोजित किया जाता है। और विश्व पुस्तक मेला 2023 की तैयारियां भी जल्द ही शुरू होने वाली है। ऐसे में पुस्तक प्रेमियों को इस मेले में विभिन्न किताबों को जानने और खरीदने का अवसर मिलता है। यही नहीं, कभी कभी पाठकों को किताबों के साथ उनके लेखकों से मिलने का सुनहरा अवसर मिलता है।

अगले साल होगा विश्व पुस्तक मेला
नेशनल बुक ट्रस्ट ने विश्व पुस्तक मेला (New Delhi World Book Fair 2023) अगले साल यानी 2023 में आयोजित करने का निर्णय लिया है। हालांकि, हर साल यह मेला जनवरी में होता रहा है, लेकिन इंडियन ट्रेड प्रमोशन ऑर्गेनाइज़ेशन (ITPO) के साथ प्रगति मैदान में अनुकूल बुकिंग नहीं मिल पाने के कारण 2023 में यह जनवरी नहीं, बल्कि फरवरी के दूसरे सप्ताह में होगा।

इस वजह से टला था पुस्तक मेला
बता दें, पहले 30वां पुस्तक मेला (World Book Fair) इस साल प्रगति मैदान में आठ जनवरी से 16 जनवरी को होना था, लेकिन ओमिक्रोन संक्रमण के मद्देनजर दिल्ली के यलो अलर्ट पर होने के कारण दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने वर्ल्ड बुक फेयर के आयोजन पर रोक लगा दी थी।

Book Review: लेखक मुंशी प्रेमचंद की कलम से निर्मला उपन्यास

हालांकि, तीन महीने बाद अप्रैल में मेला आयोजित करने का विचार बना, लेकिन 23 अप्रैल से फ्रांस में होने वाले पुस्तक मेले में भारत के अतिथि देश होने के कारण ये मुमकिन न हो सका। बाद में इसे सितंबर में आयोजित करने के बारे में सोचा गया, लेकिन यहां भी सहमति नहीं बन पाई।

Book Recommendations 2022: “द स्ट्रगल फॉर पुलिस रिफॉर्म्स इन इंडिया: रूलर पुलिस टू पीपल्स पुलिस”

तैयारी के लिए नहीं हैं समय
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एनबीटी अध्यक्ष गोविंद प्रसाद शर्मा ने बताया कि इस साल विश्व पुस्तक मेला (New Delhi World Book Fair) अब नहीं हो पाएगा। तैयारी के लिए भी काफी समय चाहिए होता है। इसलिए अगले वर्ष ही मेला होगा, वह भी फरवरी के दूसरे सप्ताह में। जनवरी में प्रगति मैदान में कुछ अन्य बुकिंग हैं, तो हमें पर्याप्त जगह नहीं मिल पा रही है। मेले की तिथियां बाद में घोषित की जाएंगी।

व्यापार के अवसर के लिए आदर्श
विश्व पुस्तक मेला (New Delhi World Book Fair 2023) इस बढ़ते पुस्तक उद्योग के साथ प्रदर्शकों को व्यापार के लिए एक अनूठा अवसर प्रदान करता है। जोकि, सह-प्रकाशन व्यवस्था और व्यापार को बढ़ावा देने के लिए भी एक आदर्श स्थान है। मेले के दौरान आयोजित होने वाले कई साहित्यिक और प्रकाशन सम्मेलनों और कार्यक्रमों के अलावा, यह दक्षिण एशिया के प्रकाशन और बौद्धिक जगत के लिए एक प्रवेश द्वार भी खोलता है।

विश्व पुस्तक मेला दुनिया भर के प्रमुख पब्लिशिंग हाउसेस की भागीदारी को आकर्षित करता है। 2021 में, मेले का आयोजन वस्तुतः किया गया था और मंच पर 2.8 मिलियन से अधिक हिट, दुनिया भर के 70 देशों के आगंतुक, 150 भारतीय प्रदर्शक और लगभग 15 विदेशी प्रदर्शक शामिल हुए थे।

 

Janta Connect

Subscribe Us To Get News Updates!

We’ll never send you spam or share your email address.
Find out more in our Privacy Policy.

और पढ़े
Back to top button
Micromax In Note 2