राष्ट्रीय निशानेबाज Konika Layak ने की आत्महत्या, कोच ने किए ये कई खुलासे
राष्ट्रीय निशानेबाज कोनिका लायक (National shooter Konika Layak) की आत्महत्या की खबर सामने आई है। इस खबर ने राष्ट्रीय निशानेबाजी बिरादरी को झकझोर कर रख दिया है। देश में निशानेबाजी समुदाय में आत्महत्या से यह चौथी मौत है।
राष्ट्रीय निशानेबाज कोनिका लायक (National shooter Konika Layak) की आत्महत्या की खबर सामने आई है। इस खबर ने राष्ट्रीय निशानेबाजी बिरादरी को झकझोर कर रख दिया है। देश में निशानेबाजी समुदाय में आत्महत्या से यह चौथी मौत है। बता दें कि इस साल मार्च के महीने में बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने इस राष्ट्रीय निशानेबाज को जर्मन राइफल दिया था।
कोनिका की आत्महत्या पर कोच का खुलासा-
कोनिका वर्तमान में पूर्व ओलंपियन और अर्जुन पुरस्कार विजेता जॉयदीप कर्माकर के साथ कोलकाता में प्रशिक्षण ले रही थीं। गुरुवार को कोनिका अपने हॉस्टल के कमरे में फांसी पर लटकी मिलीं। कोनिका के कोच जॉयदीप ने खुलासा किया कि पिछले 10 दिनों से, कोनिका अपने बहुत सारे प्रशिक्षण सत्रों को याद कर रही थी, और किसी कारण से वह परेशान लग रही थी। साथ ही जॉयदीप ने बताया कि महत्वाकांक्षी कोनिका हाल ही में राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई करने में विफल रही थी। इसका कारण कोनिका के लक्ष्य में हेरफेर के लिए अयोग्य घोषित कर दिया गया था। जॉयदीप ने कहा कि जीवी मालवंकर चैंपियनशिप में अपने प्रदर्शन के बाद कोनिका वास्तव में काफी निराश हो गई थी।
शादी की खबर को लेकर परेशान थीं कोनिका-
कोनिका कोच जॉयदीप ने आगे बताया कि कोनिका ने जब अपनी शादी की खबर सुनी तो वह अंदर से हिल गई थी। खासकर की तब जब कोनिका को घर वालों से पता चला कि उसकी शादी फरवरी में उसके घर वाले करवा देंगे।
रिलेशनशिप को बनाए कामयाब Meenakshi Sundareshwar फिल्म के इन फेमस Dialogues के साथ
इस साल कुल चार निशानेबाजों ने की आत्महत्या-
कोनिका से पहले पिछले सप्ताह पिस्टल शूटर खुशसीरत कौर संधू ने शूटिंग नेशनल में कम स्कोर दर्ज करने के बाद आत्महत्या कर ली थी। इसके अलावा, राज्य स्तरीय निशानेबाज हुनरदीप सिंह सोहल और मोहाली के नमनवीर सिंह बराड़ ने भी आत्महत्या कर ली थी।