फटा-फट
झारखंड में 122 नए मामले दर्ज, 134 लोग हुए ठीक
झारखंड में पिछल 24 घंटो में 122 नए Covid -19 के मामले सामने आए, वहीं, 134 लोग ठीक हुए हैं और एक की मौत हुई। अब कुल मामलों की संख्या 1,14,146 है, जिसमें 1,11,530 ठीक हो चुके है, जबकि 1,018 की लोगों की मौत हुई है और 1,585 सक्रिय मामले शामिल हैं: झारखंड राज्य स्वास्थ्य विभाग