Waves OTT: राष्ट्रीय लोक प्रसारक प्रसार भारती ने लॉन्च किया अपना ओटीटी प्लेटफॉर्म वेव्स
प्रसार भारती के अध्यक्ष नवनीत कुमार सहगल ने कहा कि वेव्स अन्य ओटीटी प्लेटफॉर्म की तुलना में अनूठा है। यह अन्य सेवाओं के साथ-साथ स्वच्छ और पारिवारिक मनोरंजन भी प्रदान करता है।
राष्ट्रीय लोक प्रसारक प्रसार भारती ने अपना ओटीटी प्लेटफॉर्म वेव्स (Waves OTT) लॉन्च किया है। गोवा में कल 55वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव-इफ्फी के उद्घाटन समारोह में इसका अनावरण किया गया। डिजिटल स्ट्रीमिंग सेवाओं की बढ़ती मांग को पूरा करने के साथ-साथ वेव्स (Waves OTT) का उद्देश्य आधुनिक डिजिटल रुझानों को अपनाते हुए पुरानी यादों को ताज़ा करना है। वेव्स में रामायण, महाभारत, शक्तिमान और हम लोग जैसे कालजयी शो शामिल हैं। यह प्लेटफॉर्म दर्शकों को भारत की सांस्कृतिक और भावनात्मक विरासत से जोड़ेगा।
प्रसार भारती के अध्यक्ष नवनीत कुमार सहगल ने कहा कि वेव्स अन्य ओटीटी प्लेटफॉर्म की तुलना में अनूठा है। यह अन्य सेवाओं के साथ-साथ स्वच्छ और पारिवारिक मनोरंजन भी प्रदान करता है।
वेव्स प्लेटफार्म (Waves OTT) में समाचार, वृतचित्र और क्षेत्रीय कार्यक्रम शामिल हैं। यह कार्यक्रम समावेशिता और विविधता को बढावा देंगे। वेव्स में 12 से अधिक भाषाओं और दस से अधिक शैलियों में निर्मित कार्यक्रमों के साथ सभी श्रोताओं को सेवाएं प्रदान करेगा। इसकी विशाल लाइब्रेरी में दूरदर्शन और आकाशवाणी सहित सजीव चैनलों के साथ क्षेत्रीय कार्यक्रम, महिला केन्द्रित कार्यक्रम और एनीमेशन कार्यक्रम भी शामिल है। वेव्स अयोध्या से सीधे प्रभु श्रीराम लला आरती और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मासिक कार्यक्रम मन की बात जैसे कार्यक्रमों का सीधा प्रसारण भी करेगा।
#RideTheWaves with Family Entertainment Ki Nayi Lehar – #WavesOTT!@prasarbharati‘s OTT platform #WAVES was launched at the opening ceremony of #IFFI today.
A pathbreaking step in revolutionizing digital entertainment and a testament to India’s growing digital prowess, this… pic.twitter.com/dIzHtehML0
— Ministry of Information and Broadcasting (@MIB_India) November 20, 2024
Waves OTT पर दिखेगा क्रिकेट लाइव प्रसारण
आगामी अमरीकी प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का कल से वेव्स पर सीधा प्रसारण भी किया जाएगा। वेव्स प्रचलित वीडियो, फ्री टू प्ले गेमिंग, रेडियो प्रसारण, सीधा टीवी प्रसारण, 65 सजीव चैनल, वीडियो और गेमिंग सामग्री के लिए ऐप एकीकरण में कई ऐप और ई कॉमर्स प्लेटफार्म समर्थित डिजिटल कॉमर्स के लिए ऑपन नेटवर्क के जरिए ऑनलाइन शॉपिंग जैसी विशेषताएं भी शामिल है।
IITF 2024: कल से Delhi में शुरू होने जा रहा भारत का सबसे बड़ा व्यापार मेला, यहां जानें