एजुकेशन

सरकारी परीक्षाओं की तैयारी के लिए दिल्ली सरकार दे रही है फ्री कोचिंग, ऐसे करें कनेक्ट

इस कोचिंग के माध्यम से एक छात्र कई सरकारी परीक्षाओं की तैयारी कर सकता है। इस योजना का नाम जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना ( Jai Bhim Mukhyamantri Pratibha Vikas Yojana ) रखा गया है।

दिल्ली सरकार दिल्ली में पढ़ रहे बच्चों के लिए फ्री में कोचिंग देने जा रही है। इस कोचिंग के माध्यम से एक छात्र कई सरकारी परीक्षाओं की तैयारी कर सकता है। इस योजना का नाम जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना ( Jai Bhim Mukhyamantri Pratibha Vikas Yojana ) रखा गया है। इस योजना के तहत छात्र यूपीएसई, सीडीएस, नीट, जेई मेन आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकेंगे।

क्या है जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना –

सिर्फ इन्ही छात्रों को मिलेगी यह सुविधा –

दिल्ली सरकार ने इस योजना ( Jai Bhim Mukhyamantri Pratibha Vikas Yojana ) के तहत सालाना 15 हजार छात्रों को फ्री में कोचिंग देने का लक्ष्य रखा है। दिल्ली सरकार की इस योजना का लाभ सिर्फ अनुसूचित जाति ( Scheduled Cast ), अनुसूचित जनजाति ( Schedules Tribe ), अन्य पिछड़ा वर्ग ( Other Backward Class ) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग ( Economic Weaker Section ) कैटेगरी के छात्राओं को ही मिलेगा। इसी के साथ छात्र के परिवार की सालाना आय 8 लाख रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

जरुरी है छात्र का यहां से पढ़ा होना – 

जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना ( Jai Bhim Mukhyamantri Pratibha Vikas Yojana ) के तहत सिर्फ उन्ही छात्रों को दिल्ली सरकार कोचिंग देगी जिन्होने अपनी दसवीं और बारहवीं कक्षा दिल्ली के किसी स्कूल से की हो। इसके लिए छात्रों से उनका जाति पत्र, आय पत्र और स्कूल के कागजात सरकार मांग सकती है।

छात्रों को कोचिंग के साथ मिलेगा मासिक यह लाभ – 

जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना के अंतर्गत कोचिंग ले रहे छात्रों के लिए दिल्ली सरकार ने एक और व्यवस्था की है। इसके तहत दिल्ली सरकार छात्रों को प्रति माह 2500 रुपये भी देगी। इन 2500 रुपये से छात्र अपना परिवहन शुल्क और कॉपी, पेन, पेंसिल आदि पढ़ाई के लिए जरुरी समान खरीद सकते हैं।

क्या Garena Free Fire हुआ बैन? Play Store और Apple Store दोनों से हुआ गायब।

इस लिंक पर जाकर छात्र कर सकते हैं आवेदन – 

दिल्ली सरकार ने जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना ( Jai Bhim Mukhyamantri Pratibha Vikas Yojana ) के लिए आप भी इस वेबसाइट ( http://scstwelfare.delhigovt.nic.in/ ) पर जा सकते हैं। यहां प्रतिवर्ष इस योजना के बारे में जानकारी दी जाती है। यहां छात्र आवेदन की तारीख और अपने सभी सवालों के जवाब जान सकता है।

Janta Connect

Subscribe Us To Get News Updates!

We’ll never send you spam or share your email address.
Find out more in our Privacy Policy.

और पढ़े
Back to top button
Micromax In Note 2