Farmers Protest: किसान आंदोलन को देखते हुए DMRC ने बंद किए ये मेट्रो स्टेशन
किसान आंदोलन के बीच डीएमआरसी ने सुरक्षा कारणों को देखते हुए दिल्ली मेट्रो के ग्रे लाइन समेत कई मेट्रो स्टेशनों को फिलहाल के लिए बंद कर दिया है।
गणतंत्र दिवस के मौके पर राजधानी दिल्ली में आज किसानों का जमकर प्रदर्शन चल रहा है। इसी बीच दिल्ली के अलग-अलग बोर्डर समेत आईटीओ पर दिल्ली पुलिस और किसानों के बीच मुठभेड़ भी हुई। वहीं, ट्रैक्टर मार्च के दौरान किसान प्रदर्शनकारियों ने लालकिले में एंट्री ले ली। स्थिति को काबू करते हुए पुलिस सभी प्रदर्शनकारियों को अब बाहर निकालने में लगी हुई है। वहीं, सुरक्षा कारणों से दिल्ली मेट्रो ने कई मेट्रो स्टेशनों को फिलहाल के लिए बंद कर दिया है। इस दौरान एंट्री और एक्जिट पर पाबन्दी है।
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के मुताबिक वायलेट लाइन पर आईटीओ, लालकिला, दिल्ली गेट और जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन, ब्लू लाइन पर इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन, रेड लाइट पर दिलशाद गार्डन मेट्रो स्टेशन बंद किए गए हैं। वहीं, डीएमआरसी की ग्रे मेट्रो लाइन को पूरी तरह से बन्द कर दिया गया है। ग्रे लाइन सभी मेट्रो स्टेशन सभी बंद है।
दिल्ली के लालकिला में दाखिल हुए किसान, किले की प्राचीर पर किसानों ने फहराया अपना झंडा,
आपको बता दें कि तीन कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे किसान आंदोलनकारियों आज दिल्ली में ट्रैक्टर मार्च निकली थी। लेकिन कुछ प्रदर्शनकारियों ने तय रास्ते से हट सेंट्रल दिल्ली में दाखिल हो गए। इस दौरान पुलिस और किसानों के बीच जमकर भिडंत हुई और मुठभेड़ में पथराव और आंसू गैस के गोले भी चले। वहीं, किसानों ने ऐतिहासिक इमारत लालकिला पहुंच कर किले की प्राचीर पर अपना झंडा फहराया। बहरहाल, पुलिस ने स्थिति को काबू कर प्रदर्शनकारियों को लालकिला से बाहर निकालने में लगी हुई है।
किसान गणतंत्र परेड के बाद, बजट के दिन संसद कूच करेंगे किसान, पढ़े पूरी ख़बर