ऑटो

New Mahindra Scorpio: LED लाइटिंग सिस्टम जैसे फीचर्स से लैस होगी नई Scorpio, जानें कब होगी लॉन्च

New Mahindra Scorpio: महिंद्रा ने पिछले 5-6 सालों से अपनी स्कॉर्पियो के थर्ड फेसलिफ्ट मॉडल में कोई बदलाव नहीं किया है। ऐसे में अब महिंद्रा भी अपनी बेस्ट सेलिंग एसयूवी स्कॉर्पियो को अपडेट करने जा रही है। जिसमें आपको बेहतर लुक के साथ एक से एक फीचर्स मिलने वाले है।

भारत की दिग्गज ऑटो कंपनी महिंद्रा (Mahindra) जल्द अपनी बेस्ट सेलिंग एसयूवी कार अपडेट के साथ नए वर्जन में लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने अपनी दमदार एसयूवी महिंद्रा स्कॉर्पियो को अपग्रेडेड मॉडल (New Mahindra Scorpio 2022) को भारत में पेश करने वाली है। जिसकी टेस्टिंग शुरू हो चुकी है। महिंद्रा स्कॉर्पियो के नेक्स्ट जेनरेशन के लिए ग्राहक बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे हैं। नई अपग्रेडेड एसयूवी अगले साल यानी 2022 में दस्तक देने वाली है। हालांकि, लॉन्च होने से पहले ही इसके फीचर्स सामने आने लगे हैं। जिसके बारे में आपको पता होगा और अगर नहीं मालूम तो हम आपको बताएंगे।

महिंद्रा ने पिछले 5-6 सालों से अपनी स्कॉर्पियो के थर्ड फेसलिफ्ट मॉडल में कोई बदलाव नहीं किया है। जबकि बाकी दूसरी ऑटो कंपनियां अपनी वाहनों को लगातार अपडेट करती रहती है। ऐसे में अब महिंद्रा भी अपनी बेस्ट सेलिंग एसयूवी स्कॉर्पियो को अपडेट करने जा रही है। जिसमें आपको बेहतर लुक के साथ एक से एक फीचर्स मिलने वाले है।

New Mahindra Scorpio की कीमत और स्पेसिफिकेशंस-
नई महिंद्रा स्कॉर्पियो (New Mahindra Scorpio 2022) पूरी तरह से नए रंग रूप में नज़र आने वाली है। महिंद्रा की नेक्स्ट जेनरेशन अपग्रेडेड एसयूवी मॉडल न केवल लुक से बल्कि नए फीचर्स से भी लैस होगी। जिसमें आपको 360 डिग्री कैमरा, LED लाइटिंग सिस्टम, कैप्टन सीट और सेफ्टी के लिए छह एयरबैग्स जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसमें आपको स्मार्टफोन कनेक्टिविटी भी देखने को मिल सकती है।

इंटीरियर फीचर्स-
महिंद्रा स्कॉर्पियो नेक्स्ट जेनरेशन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6 सीटर वर्जन देखने को मिला जाता है। जिसमें दो कैप्टन सीट्स होंगी। अपकमिंग स्कॉर्पियो (New Mahindra Scorpio 2022) में आपको एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम जैसा फीचर्स भी मिलता है। नए स्कॉर्पियो मॉडल में 10 स्पीकर वाला एक ऑडियो सिस्टम, इलेक्ट्रिक सनरूफ, 9 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, पुश बटन स्टार्ट, कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी और मल्टीपल राइडिंग मोड्स देखने को मिल सकते हैं।

इंजन फीचर्स-
इंजन की बात करें तो अपकमिंग महिंद्रा स्कॉर्पियो में आपको 2.0 लीटर के साथ 4 सिलिंडर वाला mHawk टर्बो डीजल इंजन मिल जाता है। जो 155bhp की पावर और 360Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसके अलावा 2.0 लीटर और 4 सिलिंडर वाला टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा। यह 150bhp की पावर और 300Nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है।

Moto G51 5G भारत में लॉन्च, 5000mAh बैटरी के साथ मिलेंगे ये दमदार Features, जानें कीमत

गियरबॉक्स फीचर्स-
महिंद्रा की नई स्कॉर्पियो को 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक और 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ लॉन्च हो सकती है। बता दें, महिंद्रा ने हाल ही में नई एसयूवी महिंद्रा एक्सयूवी 700 (Mahindra XUV700) लॉन्च की है। जिसकी बंपर बिक्री हो रही है। ऐसे में अब इंतजार रहेगा महिंद्रा की नई स्कॉर्पियो नेक्स्ट जेनरेशन अपग्रेडेड मॉडल का जोकि अगले साल जून में लॉन्च हो सकती है।

Top Five E-Scooters: भारत में लॉन्च हुए ये टॉप ई-स्कूटर, सिंगल चार्ज में देते हैं 236 किमी तक की रेंज!

Janta Connect

Subscribe Us To Get News Updates!

We’ll never send you spam or share your email address.
Find out more in our Privacy Policy.

और पढ़े
Back to top button
Micromax In Note 2