ऑटो

Mahindra Scorpio 2022: नए लुक और नए नाम के साथ जल्द लॉन्च होगी ये SUV!

New Mahindra Scorpio 2022: कंपनी नई महिंद्रा स्कॉर्पियो को नए फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च करने वाली है। नई महिंद्रा स्कॉर्पियो को कई बार सड़को पर टेस्टिंग के लिए देखा जा चुका है, लेकिन कंपनी इसे नए लुक और नए नाम के साथ मार्केट में पेश कर सकती है।

Mahindra Scorpio 2022: महिंद्रा की सबसे दमदार और लोकप्रिय एसयूवी महिंद्रा स्कॉर्पियो अपने नए लुक और अपडेट के साथ इसी साल से मार्केट में दिखने लगेगी। कंपनी नई महिंद्रा स्कॉर्पियो को नए फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च करने वाली है। नई महिंद्रा स्कॉर्पियो को कई बार सड़को पर टेस्टिंग के लिए देखा जा चुका है, लेकिन कंपनी इसे नए लुक और नए नाम के साथ मार्केट में पेश कर सकती है। खबरों के मुताबिक महिंद्रा की नई एसयूवी को स्कॉर्पियन नाम दे सकती है। हालांकि, कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

New Mahindra Scorpio 2022 के फीचर्स-
महिंद्रा स्कॉर्पियो 2022 में मिलने वाले फीचर्स में सबसे अहम एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम हो सकता है। इससे पहले महिंद्रा XUV700 में ये फीचर्स लॉन्च किया गया था। हालांकि , की ये फीचर्स व्हीकल के टॉप मॉडल में देखने को मिल सकता है। नई महिंद्रा स्कॉर्पियो के फीचर्स में 10 स्पीकर वाला ऑडियो सिस्टम, एलईडी लाइट्स (LED Light System), 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, कैप्टन सीट और सेफ्टी के लिए छह एयरबैग्स जैसे हाइटेक फीचर्स मिलने की उम्मीद है।

Stylish के साथ दमदार होगी नई स्कॉर्पियो-
नेक्स्ट जनरेशन स्कॉर्पियो (New Mahindra Scorpio 2022) की काफी सारी जानकारी ab सामने आ चुकी है। रैंडर इमेज और लीक्स के मुताबिक नई SUV के अगले हिस्से में बड़ी ग्रिल देखी गई है जो पूरे हिस्से को अच्छे से घेरती है। इसमें LED हैडलैंप्स भी देखे जा सकते हैं। वैसे तो देखने में नेक्स्ट जेनरेशन की नई स्कॉर्पियो काफी दमदार नज़र आ रही है। इसमें आपको शार्क फिन एंटीना, पिछले दरवाजे पर लगा स्पॉइलर, मल्टी स्पोक अलॉय व्हील्स देखने को मिल जाता है। टेस्टिंग के दौरान स्पॉट की गई नई स्कॉर्पियो पूरी तरह से स्टिकर्स से ढंकी हुई थी। नई महिंद्रा स्कॉर्पियो के अगले और पिछले हिस्से में दमदार बंपर्स के साथ कंपनी ने एलईडी टेललैंप्स जैसे फीचर्स से लैस किया है।

New Mahindra Scorpio: LED लाइटिंग सिस्टम जैसे फीचर्स से लैस होगी नई Scorpio, जानें कब होगी लॉन्च

New Mahindra Scorpio 2022 के स्पेसिफिकेशन-
फीचर्स की बात करें तो नई महिंद्रा स्कॉर्पियो में संभवतः मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पैनरमिक सनरूफ और वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। नेक्स्ट जनरेशन महिंद्रा स्कॉर्पियो (New Mahindra Scorpio 2022) के साथ 155 बीएचपी ताकत और 360 एनएम पीक टॉर्क बनाने वाला 2.0-लीटर एमहॉक टर्बो पेट्रोल और 2.0-लीटर 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिल सकता है। जो 150 बीएचपी की ताकत और 300 एनएम पीक टॉर्क बनाने वाले इंजन के विकल्प मिल सकते हैं। कंपनी इन दोनों इंजन विकल्पों को 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ भारत में पेश कर सकती है।

Mahindra की XUV7OO का फीचर्स, डिजाइन और टेक्नोलॉजी देख कायल हो जाओगे

Janta Connect

Subscribe Us To Get News Updates!

We’ll never send you spam or share your email address.
Find out more in our Privacy Policy.

और पढ़े
Back to top button
Micromax In Note 2