Mob-ion AM1 Electric Scooter से उठा पर्दा, कीमत जान उड़ जाएंगे होश!
Mob-ion Electric Scooter AM1 पूरी तरह से फ्रांस में बना हुआ इलेक्ट्रिक स्कूटर है। करीब 70 फीसदी हिस्सा फ्रांस से बनाकर भारत में लाया गया है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर मोपेड श्रेणी का है और इसे AFNOR से मान्यता मिलने का दावा भी है।
ग्लोबल मार्केट के साथ ही भारत में भी इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicles) की डिमांड दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। बड़ी-बड़ी कंपनियों के साथ स्टार्टअप्स कंपनियां भी इलेक्ट्रिक सेगमेंट में अपने पांव जमाने में लगी हुई है। आए दिन एक से बढ़कर एक मॉडल लॉन्च हो रहे है। इसी कड़ी में फ्रांस की स्टार्ट कंपनी मोब-आयन ने अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर (Mob-ion Electric Scooter AM1) को साधारण डिजाइन के साथ भारत में पेश कर दिया है। यह कंपनी सिंगल सीटर और डबल सीटर वेरियंट में इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत समेत दुनिया भर में लॉन्च करने की योजना बना रही है।
Mob-ion Electric Scooter AM1 पूरी तरह से फ्रांस में बना हुआ इलेक्ट्रिक स्कूटर है। करीब 70 फीसदी हिस्सा फ्रांस से बनाकर भारत में लाया गया है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर मोपेड श्रेणी का है और इसे AFNOR से मान्यता मिलने का दावा भी है। मोब-आयन AM1 इलेक्ट्रिक स्कूटर में ब्रशलेस इलेक्ट्रिक मोटर लगी हुई जो करीब 3 kW की आउटपुट देती है।
मिलेंगी 140KM टॉप रेंज-
Mob-ion AM1 इलेक्ट्रिक स्कूटर AM1 इलेक्ट्रिक स्कूटर में स्वैपिंग बैट्री ऑप्शन मिलता है। जो सिंगल चार्ज में 140 किलोमीटर की रेंज देती है और यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 45kmph की टॉप स्पीड देती है। वहीं, कंपनी दावा करती है कि बैटरी को फूल चार्ज करने में दो घंटे और तीस मिनट का समय लगता है।
Mahindra Scorpio 2022: नए लुक और नए नाम के साथ जल्द लॉन्च होगी ये SUV!
भारत में Mob-ion AM1 की कीमत-
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर (Mob-ion AM1) की कीमत कंपनी ने 3,582 यूरो यानी लगभग 3.04 लाख रुपए रखी है। ऐसे में यह इलैक्ट्रिक स्कूटर भारत में बिकने वाले अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर से काफी महंगा है। हालांकि, कंपनी ने इसे भारत में कम कीमत में लॉन्च कर सकती है। इसके अलावा, फ्रेंच ईवी स्टार्टअप 99 यूरो के मासिक सब्सक्रिप्शन शुल्क पर इलेक्ट्रिक स्कूटर को लिया जा सकता है।
Mob-ion AM1 के फीचर्स-
फीचर्स की बात करें तो मोब-आयन AM1 में आपको सभी आधुनिक फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसमें एलईडी हेडलाइट्स, एक जीपीएस-आधारित स्थान प्रणाली, एक रिवर्स गियर और एक एंटी-थेफ्ट सिस्टम शामिल है जिसमें कंप्यूटर या स्मार्टफोन के माध्यम से रिमोट शटडाउन का फीचर मिलता है। इसके अलावा, इसमें आपको एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी मिलता है, जो बैट्री लेवल पर रेंज लेफ्ट आदि जैसी इम्पोर्टेंट डिटेल्स को डिस्प्ले करता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का वजन 92 किग्रा है और 260 किलोग्राम की क्षमता उठाने में सक्षम है। AM1 को एक सिंगल-सीटर और एक डबल-सीटर में पेश किया जा रहा है।
दिल्ली सरकार इन छात्रों को दे रही है 10,000 रूपए, जानें क्या है योजना और किसे मिलेगा लाभ