Kymco Like 125 EV: शानदार लुक में लॉन्च हुआ नया Electric Scooter, देती है 199 KM की रेंज, जानें कीमत
हाल में ताइवान की कंपनी Kymco ने एक किफायती रेंज में अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर Kymco Like 125 EV को पेश किया है। कम दाम में यह E-Sccoter देखने में भी काफी अच्छा है। इस स्कूटर की रेंज लगभग 200 किलोमीटर है।
वर्तमान समय में इलेक्ट्रिक स्कूटर का चलन काफी बढ़ने लगा है। ऐसे में कई ऑटो कंपनियां इस क्षेत्र में प्रवेश कर रही हैं। हाल में ताइवान की कंपनी Kymco ने एक किफायती रेंज में अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर Kymco Like 125 EV को पेश किया है। कम दाम में यह E-Sccoter देखने में भी काफी अच्छा है। इस स्कूटर की रेंज लगभग 200 किलोमीटर है। Kymco कंपनी का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर किफायती तो है ही लेकिन बजट सेगमेंट में यह स्कूटर हल्का और लुक में भी काफी अच्छा है। जिसके कारण इसे चलाना भी काफी आसान है। आइए जानते है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में सबकुछ…
Kymco Like 125 EV के Specifications-
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसका वजन मात्र 110 किलोग्राम है। कंपनी ने इसे सफेद कलर में पेश किया है। बैटरी लेवल और स्पीड आदि की जानकारी के लिए कम्पनी ने स्कूटर को ऐप के जरिए स्मार्टफोन से कनेक्ट करने का फीचर दिया है। इसमें आपको डिजिटल डिस्प्ले पैनल मिलता है, जिससे यूजर को काफी जानकारी मिलेगी।
Kymco Like 125 EV Battery: इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 3.2Kw की मोटर मिलती है। जिसका पावर सेटअप 4.3 हॉर्सपावर देता है। इसके अलावा, इसमें पांच Ionex बैटरी को रखने के लिए काफी जगह भी मिल जाती। बता दें Ionex, Kymco की अपनी बैटरी तकनीक है, जो एक घंटे से भी कम समय में चार्ज हो सकती है।
Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी जून से हो जाएगी शुरू, जानें कीमत और फीचर्स
Kymco Like 125 EV Range: यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने के बाद 199 किलोमीटर तक की रेंज देता है। इसमें सीट के नीचे 27 लीटर का स्टोरेज दिया गया है। इस स्कूटर में फ्रंट डिस्क ब्रेक और रियर ड्रम ब्रेक मिलते है।
Tecno Pop 5 LTE: 5000mAh बैटरी और 3 कैमरों के साथ भारत में हुआ लॉन्च, कम कीमत मिलेंगे धांसू फीचर्स
कीमत और उपलब्धता-
कीमत की बात करें तो कंपनी ने इसे €1,200 यानी लगभग एक लाख रुपए में लॉन्च किया है। इस E-Sccoter की बिक्री यूरोप के साथ-साथ एशिया और मध्य अमेरिका के कुछ हिस्सों में हो सकती है।