T20 World Cup: कब, कहां और कैसे होगा मुकाबला, सब कुछ ICC ने किया जारी, देखें यहां
ICC ने इस साल 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच युनाइटेड अरब अमीरात (UAE) और ओमान में होने वाले T20 World Cup का फुल शेड्यूल जारी कर दिया है। बता दें कि ICC T-20 World Cup के लिए ग्रुप की घोषणा पहले ही कर चुकी है।
ICC ने इस साल 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच युनाइटेड अरब अमीरात (UAE) और ओमान में होने वाले T20 World Cup का फुल शेड्यूल जारी कर दिया है। बता दें कि ICC T-20 World Cup के लिए ग्रुप की घोषणा पहले ही कर चुकी है। खबर के मुताबिक भारत ग्रुप-2 में है, जहां लीग राउंड में टीम का मुकाबला पाकिस्तान, अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड से होना है।
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद द्वारा आज घोषित पूरा कार्यक्रम, पूर्व चैंपियन भारत और पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित मैच की पुष्टि करता है। जोकि 24 अक्टूबर को दुबई अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में होगा जबकि एशेज के प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया छह दिन बाद उसी स्थान पर खेलेंगे।
The ICC Men’s @T20WorldCup 2021 – Super 12 stage will kick off from 23 October 💥 pic.twitter.com/4uqzQ2NzgT
— ICC (@ICC) August 17, 2021
IND Vs ENG: भारत ने दूसरा टेस्ट किया अपने नाम, इतने रनों से इंग्लैंड को दी मात
श्रीलंका जोकि 2014 में चैंपियन थी। बांग्लादेश, आयरलैंड, नामीबिया, नीदरलैंड्स, ओमान, पीएनजी और स्कॉटलैंड, 16-टीम टूर्नामेंट के राउंड 1 में शामिल हैं। जिसकी मेजबानी भारत द्वारा संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और ओमान में 14 नवंबर तक की जा रही है। राउंड 1 के प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सुपर 12 में जगह बनाएंगी।
Mark your calendars 📆
Get ready for the 2021 ICC Men’s #T20WorldCup bonanza 🤩
— ICC (@ICC) August 17, 2021
Indian Idol Season 12 जीतने के बाद, Salman Khan को लेकर Pawandeep ने कही यह बात
अबू धाबी में पहला सेमीफाइनल 10 नवंबर को होगा जबकि दूसरा Semi-Final (11 नवंबर) और Final (14 नवंबर) दुबई में खेला जाएगा। पूरे दिन के मैच स्थानीय समयानुसार 2 बजे के लिए निर्धारित हैं और दिन-रात के मैच 8 बजे स्थानीय समय के लिए निर्धारित हैं।
Isa Guha, Daren Sammy and Dinesh Karthik will have all the news you need to know at 9am Dubai time today (+4 GMT) 👇#T20WorldCup https://t.co/eEepPPpvZd
— ICC (@ICC) August 17, 2021
पीएम मोदी को अपशब्द कहने वाले व्यक्ति को चेन्नई से यूपी उठा लाई पुलिस, कोर्ट में होगा फैसला
UAE में हो रहे मैचों को लेकर पाकिस्तान के खिलाड़ी उत्साहित हैं। पाकिस्तान के खिलाड़ियों का मानना है कि UAE करीब एक दशक से अधिक समय से उनका घरेलू स्थल की तरह है। जहां उनके लिए दूसरी टीमों को मात देना आसान हो जाएगा।