Budget 2021: वित्त मंत्री ने रेलवे को दिया तोहफा, 1.10 लाख करोड़ कि राशि की घोषणा
Budget 2021: केंद्रीय वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए केंद्रीय बजट पेश किया। ऐसे में वित्त मंत्री ने रेल बजट के लिए कुछ प्रमुख घोषणाएँ की है।
Railway Budget 2021: आज यानी एक फरवरी को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए केंद्रीय बजट पेश किया। ऐसे में वित्त मंत्री ने रेल बजट के लिए कुछ प्रमुख घोषणाएँ की, जिसमें 1.10 लाख करोड़ रुपए की रिकॉर्ड राशि शामिल हैं। इस बड़ी राशि में से 1.7 लाख करोड़ रुपए पूंजी व्यय के लिए दिए गए हैं। इसके अलावा, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यह भी घोषणा की कि ग्रीन रेलवे की परियोजना पर मुख्य रूप से ध्यान दिया जाएगा। वहीं, 46,000 नई रेल लाइनों को भी शुरू किया जाएगा।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आगे रेलवे सुरक्षा और चेन्नई मेट्रो लाइन के लिए 63,000 करोड़ रुपए की घोषणा की। इसके अलावा दिसंबर 2023 तक देश में रेलवे की बड़ी लाइनों (Rail Broad Gauge Routes) को पूरी तरह यानी 100 प्रतिशत विद्युतीकरण पूरा हो जाएगा। रेलवे के संबंध में इस वर्ष का बजट (Budget 2021) COVID-19 के प्रकोप के दौरान मंत्रालय को हुए नुकसान की भरपाई करने का एक तरीका भी है।
सिक्किम बॉर्डर को लेकर चीन पर खामोश क्यों है केंद्र सरकार
बता दें कि भारतीय रेलवे के पास 2030 के लिए एक राष्ट्रीय रेल योजना है। वहीं, टियर 2 और 3 टाउन और शहरों में बहुत से हवाई अड्डे (Airports) को निजीकरण (Privatized) किया जाएगा।
Record sum of ₹ 1,10,055 crore for Indian Railways, of which ₹ 1,07,100 is for capital expenditure only
100% electrification of rail broad gauge routes to be completed by December 2023
FM @nsitharaman announces additional railway initiatives#AatmanirbharBharatKaBudget pic.twitter.com/YLL3hYlgPW
— PIB India (@PIB_India) February 1, 2021
Schools Reopen 2021: इन राज्यों में एक फरवरी से फिर से खुलेंगे स्कूल, यहां देखें पूरी लिस्ट