नए साल से पहले ही इन राज्यों में होगी बारिश और गिरेंगे ओले, देखें लिस्ट
देश के ज्यादातर हिस्सो में शर्द का मौसम है। दिन की शुरुआत नीचे गिरे तापमान के साथ हो रही है। इसी बीच मौसम विभाग ने आने वाले पांच दिनों में बारिश (Weather Update India) को लेकर अलर्ट जारी किया है।
देश के ज्यादातर हिस्सो में शर्द का मौसम है। दिन की शुरुआत नीचे गिरे तापमान के साथ हो रही है। इसी बीच मौसम विभाग ने आने वाले पांच दिनों में बारिश (Weather Update India) को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शनिवार को 26-29 दिसंबर के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की भविष्यवाणी की है। मौसम विभाग ने बताया कि 26 दिसंबर को अलग-अलग जगहों पर भारी गर्जना और बिजली गिरेने की संभावना भी जताई है।
देश के इन राज्यों में हो सकती है बारिश-
मौसम विभाग ने जानकारी दी कि 26-29 दिसंबर के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। 27-28 दिसंबर के दौरान राजस्थान में और 27-29 दिसंबर के दौरान उत्तर प्रदेश में काफी हद तक बारिश हो सकती है।
इन राज्यों में बारिश के साथ गिरेंगे ओले-
मौसम विभाग के अपडेट में यह भी कहा गया है कि पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश में बारिश के साथ 28 दिसंबर को पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश में आंधी, बिजली और ओलावृष्टि की संभावना है। मौसम विभान ने लिखा 27-29 दिसंबर के दौरान मध्य प्रदेश और उत्तरी ओडिशा में हल्की/मध्यम छिटपुट वर्षा और 28-29 दिसंबर के दौरान विदर्भ, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड और गंगीय पश्चिम बंगाल में अलग-अलग गरज, बिजली और ओलावृष्टि के साथ पश्चिम मध्य प्रदेश में भी बारिश की संभावना है।
10 दिन और! अभी सस्ते में खरीद लें इस कंपनी की मोटरसाइकिल, जनवरी में बढ़ जायेंगे दाम
28 से 29 दिसंबर को विदर्भ और मराठवाड़ा में, 29 दिसंबर को छत्तीसगढ़ में और 28 से 29 दिसंबर के दौरान पूर्वी मध्य प्रदेश में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने असम, मेघालय, नागालैंड और मणिपुर में ओलावृष्टि की गतिविधि की भी भविष्यवाणी की है। अगले 5 दिनों के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में हल्की/मध्यम से छिटपुट वर्षा होने की संभावना है।
iii) Light rainfall over MP, Odisha during 27th-29th; over Vidarbha, Chhattisgarh, Bihar, Jharkhand, Gangetic West Bengal during 28th-29th. Thunderstorm, lightning & hailstorm over West MP, Vidarbha & Marathwada on 28th; over Chhattisgarh on 29th & over East MP during 28th-29th. pic.twitter.com/lrvDEPZUNI
— India Meteorological Department (@Indiametdept) December 25, 2021
शीत लहर से मिलेगी राहत-
मौसम विभाग के अनुसार अगले 5 दिनों के दौरान देश में कोई शीत लहर की स्थिति नहीं बनेगी। जिससे शीतलहर से परेशान राज्यों और वहां रह रहे लोगों को राहत मिल सकेगी।