Happy New Year 2025

मनोरंजन

Baaghi 4 में टाइगर श्रॉफ के साथ रोमांस करेगी सारा अली खान!

बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान (Sara Ali Khan) इन दिनों खूब सुर्ख़ियो में बनी हुईं है। ऐसे में सारा अली खान जल्द ही टाइगर श्रॉफ के साथ बागी 4 (Baaghi 4) में नज़र आने वाली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सारा को बागी 4 के साइन कर लिया गया है।

बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान (Sara Ali Khan) इन दिनों खूब सुर्ख़ियो में बनी हुईं है। 2018 में केदारनाथ फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली सारा अली खान का मजाकिया अंदाज लोगों को खूब पसंद आता है। वहीं, इतने कम समय में सारा ने बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बना ली है। सारा मशहूर अभिनेता रणवीर सिंह, वरुण धवन, कार्तिक आर्यन जैसे बड़े एक्टर्स के साथ काम कर चुकी है। इसके अलावा, वो अक्षय कुमार और धनुष के साथ अतरंगी फिल्म में दिखाई देंगी। इस बीच खबर आई है कि सारा अली खान बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) के साथ काम करते हुए नजर आने वाली है।

खबरों के मुताबिक सारा अली खान जल्द ही टाइगर श्रॉफ के साथ बागी 4 (Baaghi 4) में नज़र आने वाली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सारा को बागी 4 के साइन कर लिया गया है। इसके अलावा, फिल्म हीरोपंती के सिक्वेंस हीरोपंती 2 के लिए भी सारा की बात चल रही थी। यहां तक सारा का नाम लगभग फाइनल भी हो चुका था। लेकिन बाद में सारा को रिप्लेस कर तारा सुतारिया का नाम फाइनल किया गया है।

Samsung Galaxy M02 की पहली सेल शुरू, जानें फीचर्स, कीमत और ऑफर्स

वहीं, ऐसी खबरें थीं कि साजिद ने वादा किया है वो सारा को बागी 4 में जगह देंगे। ऐसे में अपने वादे को पूरा करते हुए साजिद ने बागी 4 में सारा अली खान को लीड रोल के तहत साइन किया है। इस बीच, सारा अली खान (Sara Ali Khan) को फिल्म में उनका रोल काफी पसंद आया और उनकी टीम डेट फाइनल करने में लगी हुई है। बता दें, बागी फिल्म में अभी तक टाइगर श्रॉफ के साथ एक्ट्रेस दिशा पाटनी (Disha Patani) और श्रद्धा कपूर (Shardha Kapoor) काम कर चुकी हैं।

Republic Day Violence: सुप्रीम कोर्ट ने शशि थरूर, राजदीप सरदेसाई और अन्य पत्रकारों की गिरफ्तारी पर लगाई रोक

Janta Connect

Subscribe Us To Get News Updates!

We’ll never send you spam or share your email address.
Find out more in our Privacy Policy.

और पढ़े
Back to top button
Micromax In Note 2