Akshay Kumar की फिल्म Sooryavanshi के Famous Dialogues
अक्षय कुमार की फिल्म Sooryavanshi के इन Dialogues को सुन आप भी हो जाएंगे फिल्म देखने पर मजबूर। यहां जानें फिल्म के बेस्ट डायलॉग।
फिल्म सूर्यवंशी (Sooryavanshi) ने रिलीज़ के बाद सिनेमाघरों में खूब सुर्खियां बटोरी थी। इस फिल्म में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ-साथ अजय देवगन (Ajay Devgan), रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) भी नजर आई हैं। फिल्म में अक्षय सहित बाकि कलाकारों ने भी कमाल का प्रदर्शन किया है।
फिल्म के रिलीज होने के बाद कई दिनों तक यह फिल्म चर्चा का विषय भी रही। इसका प्रमुख कारण फिल्म में दिखाए गए नेगेटिव रोल में खलनायकों के नाम से था। किसी प्राइवेट न्यूज चैनल ने इस मुद्दे को भी पब्लिक में उठाया। आरोप था कि सूर्यवंशी फिल्म में जानबूझकर इस्लाम धर्म के लोगों को टारगेट किया गया है। इन सवालों का जवाब खुद फिल्म के प्रोडूसर रोहित शेट्टी ने बाद में दिया था। जिसमे उन्होने साफ कर दिया था कि फिल्म पाकिस्तान से आने वाले आतंकवादियों पर बनी थी। ऐसे में पाकिस्तान से आए किसी आतंकवादी का नाम हिंदी नाम पर रखना कैसे संभव था।
Akshay Kumar Film Sooryavanshi Famous Dialogues:
1. मुंबई पुलिस पासपोर्ट पर धर्म देख गोली नहीं चलाती… आपराधिक रिकॉर्ड देख कर ठोक देती है।
2. जिस गोली से तू मरेगा उसके ऊपर ऐसा बड़ा में लिखा होगा… मेड इन इंडिया.
3. इस देश में जितनी नफ़रत कसाब के लिए है… उतनी ही इज्जत कलाम के लिए है.
4. इस बार आएंगे न… तो देख लेंगे सा@#@ को…
5. ये जिंदगी बहुत छोटी है… रास्ता समझने तक सफर ही खत्म हो जाता है…
कोरोना वायरस लॉकडाउन खुलने के बाद सूर्यवंशी सिनेमाघरों पर लगी पहली फिल्म थी जिसे जबरदस्त कामयाबी मिली। इस फिल्म ने बड़े पर्दे पर अच्छा बिजनेस किया। इस फिल्म में अजय देवगन और रणवीर सिंह की एंट्री से फिल्म और भी कमाल की बन गई थी। काफी लंबे समय के बाद दर्शकों को एक फिल्म में तीन बड़े कलाकारों को देखने का मौका मिला था।