स्मार्टफोन

JioPhone Next की जानकारी फिर हुई लीक, 4 हजार रुपए से भी कम में मिलेगा फोन

लीक हुई जानकारी के अनुसार यह फोन 5.5 इंच एचडी डिस्प्ले के साथ मिलेगा और इसमें दो स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन होने की उम्मीद है। इसके अलावा, इसमें आपको 4G कनेक्टिविटी दी जाएगी। वहीं, यह फोन आपको चार हजार रुपए की कीमत से भी कम दाम में मिल सकता है।

भारत की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी रिलायंस (Reliance Jio) अपना जिओ फोन नेक्स्ट (JioPhone Next) लाने जा रही हैं। जिसका ऐलान जून के महीने में ही कर दिया गया था। जिओ फोन नेक्स्ट की कीमत ऑनलाइन लीक हो गई हैं। साथ में फोन के स्पेसिफिकेशन भी एक बार फिर ऑनलाइन सामने आएं है। हालांकि, इस बार इस फोन से जुड़ी कुछ खास जानकारी सामने आई है। यह फोन गूगल (Google) की पार्टनरशिप में रिलायंस जिओ द्वारा अपडेट किया गया हैं। और यह फोन Android 11 (Go Edition) पर काम कर सकता हैं।

JioPhone Next के संभावित फीचर्स और कीमत-
लीक हुई जानकारी के अनुसार यह फोन 5.5 इंच एचडी डिस्प्ले के साथ मिलेगा और इसमें दो स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन होने की उम्मीद है। इसके अलावा, इसमें आपको 4G कनेक्टिविटी दी जाएगी। जिओ फोन नेक्स्ट (JioPhone Next) का ऐलान 44th Reliance Industries Annual General Meeting (AGM) के मौके पर जून में किया गया था।

टिप्सटर योगेश के ट्वीट के अनुसार भारत में जिओ फोन नेक्स्ट की कीमत लगभग 3,499 रुपए होगी और भारत में इसकी पहली सेल सितंबर से शुरू हो होगी।

JioPhone Next के संभावित स्पेसिफिकेशंस-
जिओ फोन नेक्स्ट Android 11 (Go Edition) पर काम करेगा। लीक हुई जानकारी के अनुसार इसमें आपको 5.5 इंच एचडी डिस्प्ले मिलेगा। इसके अलावा, यह फोन Qualcomm QM215 प्रोसेसर से लैस होगा। इस मोबाइल में आपको 2GB या फिर 3GB की रैम दी जाएगी। फोन में 24GB या 32GB eMMC 4.5 स्टोरेज दी जा सकती हैं।

कैमरा फीचर्स-
फोटोग्राफी की बात करें तो आपको इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिल सकता है और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा। JioPhone Next 4G VoLTE सपोर्ट के साथ लॉन्च हो सकता है। साथ में इस मोबाइल में आपको डुअल सिम सपोर्ट भी मिलेगा। फोन की बैटरी 2500mAh की होगी।

VI के इस नए प्लान के आगे Airtel और Jio फेल, इतने रुपए में प्रतिदिन मिल रहा है 4GB डाटा

हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं है जब जिओ फोन नेक्स्ट से जुड़ी जानकारी लीक हुई हो। इससे पहले भी बूट एनीमेशन और कुछ फीचर्स की जानकारी मिशाल रहमान द्वारा साझा की गई थी। जो कि XDA Developers के एडिटर- इन- चीफ हैं। रहमान द्वारा बताए गए स्पेसिफिकेशन लेटेस्ट हुई लीक के समान ही हैं। इसके अलावा उन्होंने बताया कि फोन में ब्लूटूथ वी4.2, जीपीएस कनेक्टिविटी ,1080p वीडियो रिकॉर्डिंग क्षमता दी जा सकती हैं। इस फोन में DuaGo और Google Camera Go फ्री इंस्टॉल आ सकते हैं।

जानें, ब्लड शुगर से जुड़ी कुछ खास बातें और इसके टेस्ट के बारे में सबकुछ

close
Janta Connect

Subscribe Us To Get News Updates!

We’ll never send you spam or share your email address.
Find out more in our Privacy Policy.

और पढ़े

संबधित खबरें

Back to top button