Pathaan फिल्म के All Famous Dialogues
Pathaan फिल्म भारतीय सिनेमा की उन, सबसे ज्यादा कमाई करने वाली, फिल्मों में शामिल है जिन्होने कम समय में बड़े पर्दे पर सबसे ज्यादा कमाई की है। शाहरुख खान ( Shah Rukh Khan ) और दीपिका ( Deepika ) की जोड़ी एक बार फिर से बड़े पर्दे पर हिट रही है।
Pathaan फिल्म शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की बड़े पर्दे पर सुपरहिट फिल्मों में से एक है। यह फिल्म उन फिल्मों के क्लब में शामिल है जिन्होने कम समय में 1000 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई की है। यह एक देशभक्ति से जुड़ी फिल्म है। जिसमें रॉ एजेंट के किरदार में शाहरुख खान हैं। इस फिल्म में सलमान खान (Salman Khan) भी अपने टाइगर फिल्म के रॉ एजेंट के रोल में दिखाई देते हैं।
फिल्म पठान (Pathaan) की कहानी का रस –
फिल्म पठान (Pathaan) एक रॉ एजेंट की कहानी है, जोकि आईएसआई एजेंट के साथ रॉ के एक पूर्व एजेंट जोकि देशद्रोही है उसके मिशन, जो पूरे भारत में एक घातक लैब-जनित वायरस फैलाने की योजना बना रहा है, को नाकाम करना है।
शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की पठान (Pathaan) फिल्म के बारे में जरुरी जानकारी :
फिल्म: पठान ( Pathaan )
रिलीज तारीख: 25 जनवरी 2023
फिल्म अभिनेता: शाहरुख खान ( Shaah Rukh Khan ), जॉन अब्राहम ( John Abrahm ), दीपिका पादुकोड़ ( Deepika Padukone ),डिम्पल कापाडिया ( Dimple Kapadia ), आशुतोष राना ( Ashutosh Rana )
लेखक: श्रीधर राधवन ( Shridhar Raghavan ), अब्बास टायरेवाला ( Abbas Tyrewala )
कहानी: सिद्धार्थ आनंद ( Siddharth Anand )
डायरेक्टर: सिद्धार्थ आनंद ( Siddharth Anand )
प्रड्यूसर: आदित्य चोपड़ा ( Aditya Chopra )
फिल्म की कीमत: 225 करोड़
बड़े पर्दे पर कमाई: 1000 करोड़ से ज्यादा
पठान फिल्म ( Pathaan Film ) के फेमस डायलॉग्स ( Famous Dialogues ) –
1. अब पठान के वनवास का टाइम खत्म हुआ ( Ab Pathaan ke Vanvaas ka time khatam hua )
2. पार्टी पठान के घर रखोगे तो मेहमान नवाजी के लिए पठान तोह आएगा ही ( Party Pathaan ke ghar rakhoge toh Mehmaan-nawazi ke liye Pathaan toh aayega )
3. अपनी भारत मां को मेरा आखरी सलाम कहना ( Apni Bharat Maa ko mera aakhri Salaam kehna… )
4. एक सोल्जर यह नहीं पूछता कि देश ने उसके लिए क्या किया… पूछता है कि वह देश के लिए क्या कर सकता है ( Ek Soldier yeh nahi poochta Desh ne uske liya kya kiya…Poochta hain woh Desh ke liye kya kar sakta hai )
Beast Movie से अभिनेता Vijay के Best Dialogues हिंदी में
5. फर्क सिर्फ इतना है, मैं उसको अपना आशिक समझता था और तुम बेटे… भारत मां… ( Fark sirf itna hai main uska apna aashiq samajhta tha, aur tum bete… Bharat Maa.. ) – John Abraham
6. जिंदगी अलग होती तो शायद हम दोस्त होते, पर अफसोस, जो पत्ते मिलते हैं उन्ही से बाजी खेलनी पड़ती है ( Zindagi alag hoti to shayad hum dost hote, par afsos, jo patte milte hain unhi se baazi Khelni padti hai ) – John Abraham
7. कमजोर लोग घुटने टेक देते हैं पठान, सोल्जर नहीं ( Kamzor log ghutne tek dete hain pathan, soilder nahi ) – Ashutosh Rana
8. मैने उसकी आंखों में देखा है, वो सही-गलत अच्छे-बुरे के परे है ( Maine uski akhon me dekha hai, woh sahi galat achhe bure ke pare hain.. ) – Pathaan Shah Rukh Khan
9. थोड़े दाने जमीन पे फेको चिटियां अपने आप चली आएंगी ( Thode daane zameen pe feko cheetiyan apne aap chali ayengi ) – John Abraham
10. मैने भी तुझे एक पोजीशन ऑफर करने आया हूं, एक 6 फीट का गड्ढा खोद रखा है, उसी में लेटने की पोजीशन ( Main bhi tujhe ek position offer karne aaya hu, ek 6 feet ka khadda khod rakha hai, usme letne ki position ) – Pathaan
11. अंग्रेजी में गाली दूं, या तुझे देशी में समझाउं ( Angrezi me gaali doon, ya tujhe desi me samjhau? ) – Pathaan
Shershaah फिल्म से लोकप्रिय डायलॉग्स
12. मैं बड़े मिशन पर जा रहा हूं, टाइगर को पठान की जरुरत पड़ सकती है, जिंदा रहना ( Main bade mission pe ja raha hu, tiger ko pathaan ki zarurat pad sakti hai, zinda rehna.. ) – Salman Khan
13. सोचा था, फिर तुम मुझसे मिलोगी, तो पहले गोली मारूंगा फिर सवाल करुंगा ( Socha tha, phir tum mujhse milogi, to pehle goli marunga fir sawaal karunga..) – Pathaan
14. आईएसआई का दफ्तर है या हिंदुस्तानी एजेंट के लिए डेटिंग का वेबसाइट ( ISI ka daftar hai ya hindustani agents ke liye dating ka website.. ) – John Abraham