Mimi Movie Review: गर्भवती कृति और ड्राइवर पंकज त्रिपाठी ने फिल्म को क्या से क्या बना दिया
पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) और कृति सेनन (Kriti Sanon) की Mimi Film नेटफ्लिक्स और जिओ सिनेमा पर रिलीज हो चुकी है। लेकिन इस फिल्म से जो उम्मीदें थी वो कहीं खो गई हैं।
पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) और कृति सेनन (Kriti Sanon) की Mimi Film नेटफ्लिक्स और जिओ सिनेमा पर रिलीज हो चुकी है। लेकिन इस फिल्म से जो उम्मीदें थी वो कहीं खो गई हैं। इस फिल्म को देखने के बाद ऐसा लगता है कि सरोगेसी ड्रामा के साथ बॉलीवुड का रिश्ता अभी कुछ ज्यादा विकसित नहीं हो सका है। निर्देशक लक्ष्मण उटेकर की मिमी, लुक्का चुप्पी के बाद अभिनेत्री कृति सेनन के साथ उनकी दूसरी फिल्म है।
बात Mimi Film के Review की-
Mimi Film में कृति ने छोटे शहर राजस्थान में एक ‘युवा और फिट’ महिला मिमी की भूमिका निभाई है। वह अपने परिवार को खिलाने के लिए नहीं बल्की एक बॉलीवुड स्टार बनने के लिए नचाती हैं। इसी दौरान जब एक अमेरिकी युगल अपनी रोटी पकाने के लिए एक भारतीय ओवन की तलाश में राजस्थान आता है। पंकज त्रिपाठी ने इस फिल्म में ड्राइवर भानु की भूमिका निभाई है। जो मिमी और अमेरिकी युगल के बीच मीटिंग फिक्स करता है। बॉलीवुड की हिरोइन बनने के लिए डब्बू रतनानी के पोर्टफोलियो शूट जिसकी कीमत 20 लाख रुपये है। उतना पैसा देने के लिए अमेरिकी युगल राजी हो जाता है। फिर मिमी अमेरिकी युगल को अपने खेत में सरोगेसी के माध्यम से उनका बीज बोने के लिए तैयार हो जाती है।
कुछ दिनों में ही गर्भवती हो जाती हैं मिमी-
कुछ दिनों में ही मिमी गर्भवती हो जाती है। शमा और भानु के साथ मिमी अपने माता-पिता जिनका किरदार मनोज पाहवा और सुप्रिया पाठक निभा रहे हैं उनसे अपने रहस्य को छिपाने के तरीके खोजती है। पंकज त्रिपाठी से लेकर मनोज पाहवा तक सभी ने कॉमेडी की कोशिश की, लेकिन बेमिसाल लेखन के साथ, कोई भी मजाकिया हड्डी को गुदगुदी नहीं कर सका है। झूठ और रहस्य फिल्म में काफी भ्रम पैदा करते हैं, लेकिन इसे देखने वालों के लिए कभी भी कोई मनोरंजन सामने नहीं आता है।
Tokyo Olympics में मेडल से सिर्फ एक कदम दूर है भारत की ये जांबाज बॉक्सर
इसी बीच अमेरिकी दंपति ने अचानक अपना ऑर्डर रद्द करने का फैसला किया लेकिन पैकेज पहले से ही पारगमन में है। उनके लिए अब सबसे अच्छी बात यह है कि बस गर्भवती मिमी पर भूत सवार हो गया। असहाय और अपने फूले हुए पेट के पीछे एक बहुत ही जटिल कहानी के साथ, वह अपनी चीखती हुई माँ और निराश पिता से झूठ बोलती है कि बच्चा भानु का है। और फिर एक और ड्रामा वहीं से शुरु हो जाता है।
बहुभाषी कन्नड़ अभिनेत्री जयंती का हुआ निधन, शोक में सिनेमा जगत
लोगों का क्या कहना है Film Mimi को लेकर-
सफेद बच्चे के जन्म के साथ और अधिक क्यूटनेस और अराजकता आती है और अविश्वसनीय रूप से अभी भी, छोटा शहर राजस्थान बस इसे स्वीकार करता है। और फिर सफेद बच्चा लेकिन अंत में क्या होता है उसके लिए आपको ये फिल्म खुद ही देखनी चाहिए। क्योंकि ये सिर्फ फिल्म का रिव्यू है। कुछ लोगों का ये भी मानना है कि उन्हे ये फिल्म काफी पसंद आई है। वो फिल्म में पंकज त्रिपाठी की एक्टिंग के एक बार फिर से कायल हो गए हैं। उन्हे मजाक और ड्रामा दोनों पसंद आया। उनके लिए ये फि्ल्म आज की बेस्ट OTT प्लेटफार्म पर रिलीज होने वाली फिल्म में से एक है।